IPL 2018 : KKR का कप्तान बनने पर ट्रोल हुए कार्तिक, इस तरह बना मजाक
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। IPL 2018 - इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें संस्करण के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम की कमान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को सौंपी है। रॉबिन उथप्पा भी कोलकाता टीम की कप्तानी की रेस में शामिल थे। उन्हें टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। KKR टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद दिनेश कार्तिक को क्रिकेट फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर कार्तिक को लेकर तरह-तरह के मजाक बनाए जा रहे हैं।
Chris lynn to SRK #kkr pic.twitter.com/kZFGXfwDYC
— IDK why I (@dank4food) March 4, 2018
अगर दिनेश कार्तिक के क्रिकेट करियर की बात करें तो, उन्होंने 23 टेस्ट की 37 पारियों में 1000 रन बना चुके हैं। इस दौरान वे 1 बार नाबाद भी रह चुके हैं और उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं। IPL के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 152 मैचों में 14 अर्धशतकों की मदद से 2903 रन बनाए हैं।
दिनेश कार्तिक के कप्तानी करियर पर नजर डालें तो उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी T20 के 12 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से उनकी टीम को 11 में जीत मिली जबकि 1 मैच ही गंवाया है। इसके अलावा IPL में भी दिनेश कार्तिक ने 6 मैचों में कप्तानी की है। इनमें से 2 में जीत मिली, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा। कार्तिक ने 2010-2014 के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए कप्तानी की थी। फिलहाल दिनेश कार्तिक तमिलनाडू प्रीमियर लीग में भी कप्तानी कर रहे हैं। इस लीग में दिनेश कार्तिक ने 8 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें से 7 मैच जीते हैं, वहीं 1 मैच गंवाया है।
दिनेश कार्तिक ने टीम का कप्तान बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है। कार्तिक ने कहा कि ‘IPL की सफल फ्रैंचाइजी में से एक कोलकाता नाइटराईडर्स का कप्तान बनाया जाना उनके लिए सम्मान की बात है। मैं इसे एक चुनौती के तौर पर ले रहा हूं और ऐसी टीम के साथ जिसमें अनुभव और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है, उसके साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। बता दें कि दिनेश कार्तिक को KKR ने 7.4 करोड़ की भारी-भरकम रकम में नीलामी के दौरान खरीदा था।
दूसरी तरफ रोबिन उथप्पा ने भी दिनेश कार्तिक को कप्तान बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं और कार्तिक एक दूसरे को अंडर-17 के दिनों से जानते हैं। मैं कार्तिक के साथ मिलकर काम करने को बेहद उत्साहित हूं। रोबिन उथप्पा को कोलकाता नाइटराईडर्स का उप-कप्तान चुना गया है।
KKR के CEO वैंकी मैसूर ने दिनेश कार्तिक को कप्तान बनाए जाने पर कहा कि वह खुश हैं कि कार्तिक और उथप्पा उनकी टीम का नेतृत्व करेंगे। वैंकी ने कहा कि कार्तिक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनकी टीम को इसका फायदा मिलेगा।
कोलकाता की पूरी टीम
दिनेश कार्तिक (कप्तान), रोबिन उथप्पा (उप-कप्तान), क्रिस लिन, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, विनय कुमार, रिंकू यादव, कैमरून डेलपोर्ट, जावोन सिएरलेस, इशांक जग्गी, अपूर्व वानखेड़े।
Created On :   4 March 2018 10:38 PM IST