CWG 2018: फाइनल में हारे वर्ल्ड नंबर-1 किदांबी श्रीकांत, भारत के खाते में 19वां सिल्वर मेडल
डिजिटल डेस्क, गोल्ड कोस्ट। दुनिया के नंबर-1 पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत का गोल्ड कोस्ट कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है। तीन सेट तक चले फाइनल मुकाबले में किदांबी श्रीकांत को मलेशिया के ली चोंग वी के हाथों 21-19, 14-21, 14-21 से हार का मुंह देखना पड़ा और उनका गोल्ड मेडल का सपना टूट गया। फाइनल में मिली हार के कारण श्रीकांत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। श्रीकांत फाइनल में पहला गेम जीतने के बाद आगामी दो गेमों में अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए और ली चोंग वी से हार गए।
पहला गेम जीता, मैच हारा
विश्व के नंबर-1 किदांबी श्रीकांत ने पहले गेम में ली चोंग वी के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी, शुरुआत में किदांबी 5 अंकों से पिछड़ गए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार खेल दिखाया और 7-7 पर स्कोर बराबर कर लिया। इसके बाद एक बाद एक बार फिर 14-14 पर स्कोर बराबर हुआ और आखिरी पलों में किदांबी ने एक के बाद एक प्वाइंट बटोरते हुए 21-19 से पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे सेट में किदांबी अपनी लय बनाकर नहीं रख पाए और 21-14 से सेट गंवा बैठे, ऐसे में मैच का स्कोर 1-1 हो गया। तीसरे मुकाबले में भी किदांबी को ली ने 21-14 से शिकस्त दी और तीसरी राष्ट्रमंडल खेलों की एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
श्रीकांत के सिल्वर से भारत के पदकों की संख्या हुई 65
किदांबी श्रीकांत के सिल्वर मेडल हासिल करते ही 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के पदकों की संख्या 65 हो गई, जिसमें 26 गोल्ड, 19 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत मेडल तालिका में तीसरे नंबर पर बरकरार है।
साइना ने सिंधु को हराकर जीता गोल्ड
इससे पहले रविवार सुबह बैडमिंटन महिला वर्ग के सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में भारत की दो स्टार खिलाड़ियों साइना नेहवाल और पीवी सिंधु के बीच मुकाबला हुआ जिसमें अनुभवी साइना ने सिंधु को 21-18, 23-21 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था और सिंधु को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था।
Created On :   15 April 2018 9:53 AM IST