भारतीय रेसलरों की पटखनी से गूंजा बर्मिंघम, हुई मेडलों की बारिश, बजरंग-दीपक और साक्षी ने जीता गोल्ड, अंशु मलिक ने सिल्वर और दिव्या काकरन ने ब्रॉन्ज पर जमाया कब्जा
- कॉमनवेल्थ गेम्स में साक्षी का यह तीसरा मेडल है
डिजिटल डेस्क, बर्मिंघम। इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज भारतीय रेसलरों का जलवा देखने को मिला। भारत के लिए बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने जहां गोल्ड जीता वहीं अंशू मलिक ने सिल्वर और दिव्या काकरन ने ब्रॉन्ज पर कब्जा किया। इसके साथ ही कॉमनवेल्थ में भारत के मेडलों की संख्या 25 हो गई। इनमें 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इस तरह पदक तालिका में भारत अब पांचवे स्थान पर आ गया है।
ऐसा रहा तीनों का प्रदर्शन
बजरंग ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में कनाडा के मैकलीन को 9-2 से हराया। इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम कर भारत को कुश्ती में पहला और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 7वां गोल्ड मेडल दिलाया।
— SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2022
वहीं भारतीय महिला रेसलर अंशु मलिक ने 57 किग्रा वर्ग फ्रीस्टाइल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। फाइनल मुकाबलें में उन्हें नाइजिरिया की ओडुनायो फोलासाडे अदेकुओरोये से (6-4) से हार का सामना करना पड़ा।
— SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2022
साक्षी मलिक ने 62 किग्रा वर्ग फ्रीस्टाइल के फाइनल मुकाबलें में कनाडा की एना गोडिनेज गोंजालेज को चित कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया और भारत को आठवां गोल्ड मेडल है। कॉमनवेल्थ गेम्स में साक्षी का यह तीसरा मेडल है। मेडल सेरेमनी के दौरान साक्षी भावुक हो पड़ी। उनकी आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े।
— SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2022
दिव्या काकरन ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में टोंगा की टाइगर लिली कॉकर लेमाली को बाय फॉल के जरिए 2-0 से हराकर मेडल पर कब्जा किया।
— SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2022
पाकिस्तान के ऱेसलर को हराकर दीपक जीता गोल्ड
— SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2022
भारत के युवा रेसलर दीपक पूनिया ने 84 किग्रा कैटेगरी में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को फाइनल में हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। इस मैच को दीपक ने 3-0 से अपने नाम किया। इससे पहले दीपक ने सेमीफाइनल में कनाडा के मूरे को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
Created On :   5 Aug 2022 11:18 PM IST