BCCI ने टीम इंडिया के लिए नए स्पॉन्सर की घोषणा की

BCCI announces new sponsor for team India
BCCI ने टीम इंडिया के लिए नए स्पॉन्सर की घोषणा की
BCCI ने टीम इंडिया के लिए नए स्पॉन्सर की घोषणा की
हाईलाइट
  • BYJU'S 5 सितंबर से 31 मार्च 2022 तक भारतीय टीम के लिए आधिकारिक स्पोंसर होगा
  • भारतीय टीम की जर्सी पर OPPO की जगह BYJU'S का नाम दिखाई देगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को भारतीय टीम के लिए एक नए स्पॉन्सर की घोषणा की है। भारतीय टीम की जर्सी पर OPPO की जगह BYJU"S का नाम दिखाई देगा। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में सितंबर से नए स्पॉन्सर के नाम की जर्सी पहनेगी।

BCCI के CEO राहुल जौहरी ने कहा, बीसीसीआई की ओर से, हम भारतीय क्रिकेट के साथ साझेदारी के लिए OPPO को धन्यवाद देना चाहते हैं। मैं टीम इंडिया का नया स्पॉन्सर बनने के लिए BYJU"S को बधाई देता हूं। हम दोनों एक साझा दृष्टिकोण रखते हैं और साथ में हम भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएंगे। BYJU"S 5 सितंबर से 31 मार्च 2022 तक भारतीय टीम के लिए आधिकारिक स्पॉन्सर होगा।

Created On :   25 July 2019 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story