AusOpen: राफेल नडाल, ज्वेरेव, वावरिंका, थीम, हालेप और मुगुरुजा टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में, बर्टेंस टूर्नामेंट से बाहर
- थीम ने मेंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में गेल मोनफिल्स को 6-2
- 6-4
- 6-4 से हराया
- नडाल ने मेंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में किर्गियोस को 6-3
- 3-6
- 7(8)-6(6)
- 7(7)-6(4) से मात दी
- हालेप ने विमेंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एलीस मर्टेंस को 6-4
- 6-4 से मात दी
डिजिटल डेस्क। स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल, जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव, स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका, ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम और रोमानिया की सिमोना हालेप ने सोमवार को साल के पहले ग्रैंड स्लेम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 19 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन नडाल ने मेंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 6-3, 3-6, 7(8)-6(6), 7(7)-6(4) से मात देकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। नडाल ने 12वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।
They don"t call him the world No.1 for nothing
— #AusOpen (@AustralianOpen) 27 January 2020
After 3 hours and 38 minutes @RafaelNadal def. Nick Kyrgios 6-3 3-6 7-6(6) 7-6(4) to advance to his 12th #AusOpen quarterfinal.#AO2020 pic.twitter.com/a14tlkZWKt
वावरिंका ने मेदवेदेव को और ज्वेरेव ने रूबलेव को हराया
तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन वावरिंका ने मेंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में रूस के डेनिल मेदवेदेव को 6-2, 2-6, 6-4, 7-6, 6-2 से मात देकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब क्वार्टर फाइनल में वावरिंका का सामना अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। ज्वेरेव ने मेंस सिंगल्स के चौथे राउंड के मैच में रूस के आंद्रेई रूबलेव को 6-4, 6-4, 6-4 से मात दी और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।
A German masterclass @AlexZverev gives Andrey Rublev his first defeat of 2020, overcoming the Russian 6-4 6-4 6-4 to reach the #AusOpen quarterfinals for the first time, where he will meet Stan Wawrinka.#AO2020 pic.twitter.com/zDrQ0wh7cV
— #AusOpen (@AustralianOpen) 27 January 2020
Welcome back to the final , @stanwawrinka!
— #AusOpen (@AustralianOpen) 27 January 2020
The 2014 champion def. Daniil Medvedev 6-2 2-6 4-6 7-6(2) 6-2 to reach his fifth #AusOpen quarterfinal.#AO2020 pic.twitter.com/XcRV9wrq86
थीम ने मोनफिल्स को हराया
वर्ल्ड नंबर-5 थीम ने मेंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में फ्रेंच के गेल मोनफिल्स को 6-2, 6-4, 6-4 से मात देकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। थीम पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं।
A first quarterfinal down under!@ThiemDomi becomes the first since Stefan Koubek in 2002 to reach the #AusOpen final eight defeating Monfils 6-2- 6-4 6-4.#AO2020 pic.twitter.com/rQOZgmDUmH
— #AusOpen (@AustralianOpen) 27 January 2020
हालेप रैंकिंग में तीसरे से दूसरे स्थान पर
दो बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन हालेप ने विमेंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जियम की एलीस मर्टेंस को 6-4, 6-4 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला कोंटावेइट से होगा। हालेप 2018 में कैरोलिन वोज्नियाकी से फाइनल हार गई थीं। वे इस जीत के साथ रैंकिंग में तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं।
Simo Celebration!@Simona_Halep keeps her cool to reach a 13th career Grand Slam quarterfinal, defeating Mertens 6-4 6-4.#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/VqTCcFFWpE
— #AusOpen (@AustralianOpen) 27 January 2020
कोंटावेइट क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बनी
वहीं विमेंस सिंगल्स के अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एस्टोनिया की एनेट कोंटावेइट ने पोलैंड की इगा को 6-7, 7-5, 7-5 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस जीत के साथ ही वे क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली अपनी देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं।
A+ performance, Anett!
— #AusOpen (@AustralianOpen) 27 January 2020
Kontaveit advances to her very first Grand Slam quarterfinal, def. Swiatek 6-7(4) 7-5 7-5 in 2 hours 42 minutes. #AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/7j93RtsBP3
मुगुरुजा ने किकी बर्टेंस को दी मात
स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डच की किकी बर्टेंस को 6-3, 6-3 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। मुगुरुजा 3 साल बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची हैं। वे पिछली बार 2017 में इसी राउंड में हारकर बाहर हो गई थीं।
She"s got that championship look in her eye....@GarbiMuguruza returns to the #AusOpen quarterfinals for the first time since 2017 with an impressive 6-3 6-3 win over No. 9 seed Bertens.#AO2020 pic.twitter.com/Ysz0r4Barx
— #AusOpen (@AustralianOpen) 27 January 2020
Video Source - Australian Open TV
Created On :   27 Jan 2020 11:05 AM IST