AusOpen: नडाल टूर्नामेंट से बाहर, डोमिनिक थीम, ज्वेरेव, हालेप और मुगुरुजा सेमीफाइनल में

AusOpen: नडाल टूर्नामेंट से बाहर, डोमिनिक थीम, ज्वेरेव, हालेप और मुगुरुजा सेमीफाइनल में
हाईलाइट
  • थीम ने मेंस सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में नडाल को 7(7)-6(3)
  • 7(7)-6(4)
  • 4-6
  • 7(8)-6(6) से मात दी
  • मुगुरुजा ने क्वार्टर फाइनल मैच में पावलियुचेंकोवा को 7-5
  • 6-3 से हराया
  • मेंस सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में ज्वेरेव ने वावरिंका को 1-6
  • 6-3
  • 6-4
  • 6-2 से हराया
  • हालेप ने विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच में कोंतावेत को 6-1
  • 6-1 से मात दी

डिजिटल डेस्क। ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, जर्मनी के स्टार खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव, रोमानिया की सिमोना हालेप और स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा ने बुधवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। थीम ने मेंस सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को 7(7)-6(3), 7(7)-6(4), 4-6, 7(8)-6(6) से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। थीम पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। अब सेमीफाइल में थीम का मुकाबला ज्वेरेव से होगा। 

मेंस सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में ज्वेरेव ने स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को 1-6, 6-3, 6-4, 6-2 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ज्वेरेव पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। वहीं उन्होंने पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 

हालेप दूसरी बार सेमीफाइनल में
हालेप ने विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच में इस्टोनिया की एनेट कोंतावेत को 6-1, 6-1 से मात देकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में दूसरी बार पहुंची हैं। इससे पहले 2018 में वह टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची थीं। जहां उन्हें डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने मात देकर टूर्नामेंट का खिताब जीता था। 

मुगुरुजा पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में
वहीं मुगुरुजा ने विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच में रूस की अनास्तासिया पावलियुचेंकोवा को 7-5, 6-3 से हराया और पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले मुगुरुजा 2017 में क्वार्टर फाइनल में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। अब 30 जनवरी को सेमीफाइनल में हालेप और मुगुरुजा आमने-सामने होंगी। वहीं विमेंस सिंगल्स का दूसरा सेमीफाइनल मुकबाला ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और अमेरिका की सोफिया केनिन के बीच होगा। 

 

Created On :   29 Jan 2020 10:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story