AusOpen: नडाल टूर्नामेंट से बाहर, डोमिनिक थीम, ज्वेरेव, हालेप और मुगुरुजा सेमीफाइनल में
- थीम ने मेंस सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में नडाल को 7(7)-6(3)
- 7(7)-6(4)
- 4-6
- 7(8)-6(6) से मात दी
- मुगुरुजा ने क्वार्टर फाइनल मैच में पावलियुचेंकोवा को 7-5
- 6-3 से हराया
- मेंस सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में ज्वेरेव ने वावरिंका को 1-6
- 6-3
- 6-4
- 6-2 से हराया
- हालेप ने विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच में कोंतावेत को 6-1
- 6-1 से मात दी
डिजिटल डेस्क। ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, जर्मनी के स्टार खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव, रोमानिया की सिमोना हालेप और स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा ने बुधवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। थीम ने मेंस सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को 7(7)-6(3), 7(7)-6(4), 4-6, 7(8)-6(6) से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। थीम पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। अब सेमीफाइल में थीम का मुकाबला ज्वेरेव से होगा।
THIEM"s Time To !
— #AusOpen (@AustralianOpen) 29 January 2020
After 4 hours and 10 minutes, @ThiemDomi knocks out world No.1 Rafael Nadal, 7-6(3) 7-6(4) 4-6 7-6(6) to advance to the #AusOpen semifinals for the first time.#AO2020 pic.twitter.com/lWuZXBzNmt
मेंस सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में ज्वेरेव ने स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को 1-6, 6-3, 6-4, 6-2 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ज्वेरेव पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। वहीं उन्होंने पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
Grand Slam semifinalist @AlexZverev comes from a set down to def. Stan Wawrinka 1-6 6-3 6-4 6-2 to advance to his maiden #AusOpen semifinal.#AO2020 pic.twitter.com/OhexMEEySH
— #AusOpen (@AustralianOpen) 29 January 2020
हालेप दूसरी बार सेमीफाइनल में
हालेप ने विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच में इस्टोनिया की एनेट कोंतावेत को 6-1, 6-1 से मात देकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में दूसरी बार पहुंची हैं। इससे पहले 2018 में वह टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची थीं। जहां उन्हें डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने मात देकर टूर्नामेंट का खिताब जीता था।
Near Perfect@Simona_Halep remains undefeated against Kontaveit as she dominates 6-1 6-1 in a speedy 53 minutes to reach her second final four in Melbourne.#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/vyoQgO2IUq
— #AusOpen (@AustralianOpen) 29 January 2020
"Perfection doesn"t exist, but I"m very happy with the way I played."@Simona_Halep, we reckon a 6-1 6-1 quarterfinal win in 53 minutes in which you saved the only break point you faced won all your net points is pretty close to perfect!#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/tdAePKPToF
— #AusOpen (@AustralianOpen) 29 January 2020
मुगुरुजा पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में
वहीं मुगुरुजा ने विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच में रूस की अनास्तासिया पावलियुचेंकोवा को 7-5, 6-3 से हराया और पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले मुगुरुजा 2017 में क्वार्टर फाइनल में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। अब 30 जनवरी को सेमीफाइनल में हालेप और मुगुरुजा आमने-सामने होंगी। वहीं विमेंस सिंगल्स का दूसरा सेमीफाइनल मुकबाला ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और अमेरिका की सोफिया केनिन के बीच होगा।
See you in the semis @GarbiMuguruza
— #AusOpen (@AustralianOpen) 29 January 2020
books a date with Halep in a first #AusOpen final four as she upends Pavlyuchenkova 7-5 6-3.#AO2020 pic.twitter.com/L5F3y5GKC8
Created On :   29 Jan 2020 5:15 AM GMT