हिमा दास का शानदार प्रदर्शन, एक महीने के अंदर जीता पांचवा गोल्ड

हिमा दास का शानदार प्रदर्शन, एक महीने के अंदर जीता पांचवा गोल्ड
हाईलाइट
  • अब 400 मीटर रेस में जीता गोल्ड
  • दूसरे स्थान पर रहीं भारत की विस्मया
  • हिमा की गोल्डन रेस जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की स्टार स्प्रिंटर हिमा दास ने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक और सोने का तमगा अपने नाम कर लिया है। हिमा ने 3 सप्ताह का अंदर यह पांचवा गोल्ड मेडल जीता है। यह गोल्ड हिमा ने चेकगणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर रेस में पहला स्थान हासिल कर जीता है। हिमा ने इस रेस में 52.09 सेकेंड का समय निकाला और गोल्ड जीता। हिमा का यह इस महीने कुल पांचवां गोल्ड मेडल है। हिमा के अलावा मोहम्मद अनस और एम. पी. जाबिर ने भी गोल्ड मेडल जीता। 

दूसरे स्थान पर भी भारत की वीके विस्मया रहीं जो हिमा से 53 सेकेंड पीछे रहते हुए दूसरे नंबर पर जगह बनाने में सफल रहीं। विस्मया ने रेस में 52.48 सेकंड का समय निकाला। तीसरे स्थान पर सरिता बेन गायकवाड़ रहीं, जिन्होंने 53.28 सेकेंड का समय निकाला। मेंस 200 मीटर रेस में मोहम्मद अनस ने 20.95 सेकेंड का समय निकाल कर दूसरे नंबर पर रहे और सिल्वर मेडल जीता। 400 मीटर में भारत के ही नोह निर्मल टोम ने भी 46.05 सेकेंड के साथ सिल्वर मेडल जीता। वहीं मेंस 400 मीटर बाधा दौड़ में भारत के एम. पी. जाबिर ने 49.66 सेकेंड के साथ गोल्ड मेडल जीता। इसी रेस में जितिन पॉल 51.45 सेकेंड के साथ दूसरे नंबर पर रहे। 

पांचवा गोल्ड जीतने के बाद हिमा ने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट कर कहा, चेक गणराज्य में 400 मीटर रेस में पहले नंबर पर रहते हुए रेस का अंत किया।

पहला गोल्ड: 2 जुलाई को पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में 200 मीटर रेस में 23.65 सेकंड का समय निकालकर गोल्ड जीता। 
दूसरा गोल्ड: 7 जुलाई को पोलैंड में कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस को 23.97 सेकंड में पूरा कर गोल्ड अपने नाम किया। 
तीसरा गोल्ड: 13 जुलाई को चेक रिपब्लिक में हुई क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में 200 मीटर रेस में 23.43 सेकेंड का समय निकालकर गोल्ड जीता।
चौथा गोल्ड: 17 जुलाई को चेक रिपब्लिक में ताबोर एथलेटिक्स मीट में 23.43 सेकेंड का समय निकालकर गोल्ड जीता। 

Created On :   21 July 2019 1:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story