ASIAN GAMES : सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, हिमा दास और दुती चंद ने जीता सिल्वर
- एशियन गेम्स का आज 8 वां दिन।
- भारत को कई खेलों में पदक की आस।
डिजिटल डेस्क, जकार्ता। एशियन गेम्स-2018 का 8वां दिन भारत के लिए बहुत सारी खुशियां लेकर आया। 100 मीटर के फाइनल में भारत की दुती चंद ने सिल्वर जीता। वह बस 0.02 सेकंड से गोल्ड से चूक गई। वहीं वीमंस 400 मीटर में भारत की हिमा दास ने भी भारत को सिल्वर मेडल दिला दिया है। इसके अलावा मेन्स 400 मीटर के फाइनल में मोहम्मद अनस ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। इसके अलावा भारत ने पुरुष हॉकी में सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। भारत ने कोरिया को 5-3 से हराकर अपना विजयी अभियान जारी रखा। आठवें दिन तक भारत ने अपने मेडल्स की गिनती 7 गोल्ड, 10 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज के साथ कुल 36 मेडल्स कर ली है। इसी के साथ भारत मेडल्स टैली में नौवें स्थान पर पहुंच गया है।
भारत ने एक्वेस्ट्रियन जंपिंग टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीत लिया है। वहीं स्टार शटलर साइना नेहवाल ने थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय खिलाड़ी आज ऐथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, मुक्केबाजी, शूटिंग और हॉकी समेत कई खेलों में दम दिखाएंगे।
LIVE UPDATES DAY 08
08:00pm- भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची। कोरिया को 5-3 से हराया।
07:46pm 100 मीटर के फाइनल में भारत की दुती चंद ने 11.32 सेकंड का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रही और देश के लिए सिल्वर जीता।
06:44pm मैन्स लॉन्ग जम्प में भारत के श्रीशंकर छठे स्थान पर रहे।
06:24pm मैन्स 10 हजार मीटर में भारत के लक्ष्मणन को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इससे पहले उन्होंने 29.44.91 का समय लेकर भारत को ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया था, लेकिन वह फाउल निकला।
05:55pm मैंस 60 किग्रा बॉक्सिंग के राउंड 16 में भारत के शिवा थापा हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुए।
05:44pm मैन्स 400 मीटर के फाइनल में मोहम्मद अनस ने 45.69 सेकंड का समय लेकर भारत को सिल्वर मेडल दिलाया।
05:38pm वीमंस 400 मीटर में भारत की हिमा दास ने 50.79 सेकंड के साथ भारत को सिल्वर मेडल दिला दिया है।
03:58pm भारत की मेंस कंपाउंड टीम फाइनल में पहुंची।
03:11pm भारतीय बॉक्सर सरजूबाला देवी 51 किलोग्राम की कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल में पहुंची
01: 29 PM- भारत का एक और मेडल पक्का, आर्चरी में भारत कम्पाउंड महिला टीम फाइनल में पहुंची
01:14 PM- साइना नेहवाल सेमीफाइनल में पहुंचीं, थाइलैंड की शटलर रतचानोक इंतानोन को 21-18 और 21-16 से हराकार पदक किया पक्का
12:54 PM- साइना नेहवाल की शानदार वापसी, पहल जीतने के बाद दूसरे गेम में भी लय बरकरार
12:31 PM- भारत को एक्वेस्ट्रियन जंपिंग टीम इवेंट में सिल्वर मेडल
11:12 AM- भारतीय महिला टीम कनोए टीबीआर 500 मीटर के सेमीफाइनल में जगह बनाई
11:09 AM- ब्रिज सेमीफाइन में भारत चौथे स्थान पर रहा
11:03 AM- हैंडबॉल: पुरुष मुख्य राउंड ग्रुप-3 राउंड-7 मैच में भारत की हार, चीनी की जीत
09:47 AM- आर्चरी कम्पाउंड पुरुष टीम 1/8 एलिमिनेशन क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची
Created On :   26 Aug 2018 11:22 AM IST