Women's World Cup 2025 Qualifiers: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हुई एंट्री, अब एक स्थान खाली, किसे मिलेगा मौका? देखें ताजा समीकरण

- भारत की मेजबानी में खेला जाएगा विमेंस वनडे विश्व कप 2025
- वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हुई एंट्री
- दूसरे स्थान के लिए वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच जारी है रेस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी करने वाला है। आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है। मेजबानी के चलते भारत ने इस टूर्नामेंट में पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका की महिला टीम ने अपनी वनडे रैंकिग के हिसाब से क्वालीफाई किया। हालांकि, इसके बावजूद दो स्थान बचे हुए थे। जिसके लिए आईसीसी ने क्वालीफायर राउंड का आयोजन किया।
पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा महिला विश्व कप 2025 का क्वालीफायर
महिला वनडे विश्व कप 2025 क्वालीफायर बीते 9 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा है। इस क्वालीफायर राउंड में पाकिस्तान क्वालीफाइ करने वाली पहली टीम बन चुकी है। लेकिन अब भी 1 स्थान रिक्त है। जिसके लिए तीन उम्मीदवार जद्दोजहद कर रहे हैं। इनमें वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड शामिल है।
बांग्लादेस के पास है सुनहरा मौका
रेस में शामिल तीनों टीमों में से क्वालीफाई करने के सबसे ज्यादा चांसेज बांग्लादेश की है। ऐसा इसलिए क्योंकि पॉइंट्स टेबल पर उनकी स्थिती बाकी दोनो टीमों से अच्छी है। बता दें, बांग्लादेश की टीम ने इस क्वालीफायर राउंड में खेले गए चार मैचों में से तीन में जीती है। फिलहाल वह +1.033 नेट रन रेट और 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल के दूसरे स्थान पर काबिज हैं। बांग्लादेश इस क्वालीफायर राउंड में अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। अगर वह इस मैच में जीत जाती है तो सीधा विश्व कप के लिए क्वालीफाइ कर लेगी।
बांग्लादेश की हार से इन दो टीमों को मिल सकता है मौका
वहीं, इस रेस में दो अन्य टीम स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज भी शामिल हैं। दोनो टीमों के पास इस वक्त 4-4 पॉइंट्स हैं लेकिन नेट रन रेट के मामले में स्कॉटलैंड वेस्टइंडीज से आगे है। फिलहाल स्कॉटलैंड का नेट रन रेट +.0136 है। वहीं, वेस्टइंडीज का +0.106 है।
ऐसी स्थिती में स्कॉटलैंड को वनडे वर्ल्ड कप 2025 में एंट्री तब ही मिलेगी जब बांग्लादेश 19 अप्रैल के खिलाफ अपना मुकाबला हार जाएगी। वहीं, वेस्टइंडीज को थाईलैंड के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में शानदार जीत और स्कॉटलैंड और बांग्लादेश की हार की जरूरत होगी।
Created On :   18 April 2025 5:24 PM IST