एशियन गेम्स 2018: सातवें दिन भारत को मिला सातवां गोल्ड, शॉटपुट में तेजिंदर बने गोल्डन बॉय

- छटवें दिन भारत ने दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए ।
- भारत अबतक छह स्वर्ण
- 5 रजत और 14 कांस्य पदक अपने नाम कर चुका है।
- शुक्रवार को टेनिस और रोइंग में जीते थे गोल्ड।
डिजिटल डेस्क, जकार्ता। इंडोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स 2018 का शनिवार को 7 वां दिन है। सातवें दिन तेजिंदर पाल सिंह तूर ने भारत के लिए शॉटपुट इवेंट में पहला स्वर्ण पदक हासिल किया। यह एथलेटिक्स में भी भारत का पहला गोल्ड मेडल है। इससे पहले भारत की बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु और साइना नेहवाल प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।
वहींं सौरभ घोषाल, दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा स्क्वैश के सेमीफाइनल में हार गए और उन्हे ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा। हांलाकि अपने सबसे सफल दिन भी भारत को कुछ खेलों में निराशा हाथ लगी। भारत अब तक 7 गोल्ड, पांच सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज अपने नाम कर चुका है।
LIVE UPDATES DAY 7
07:33PM- तेजिंदर पाल सिंह तूर ने भारत के लिए शनिवार को शॉटपुट इवेंट में पहला स्वर्ण पदक हासिल किया। यह भारत का सातवां गोल्ड मेडल है।
06:16PM- दुती चंद वीमंस 100 मीटर के सेमीफाइनल में पहुंची। वह 11.38s का समय लेकर अपने हीट में शीर्ष पर रहीं।
05:52PM- श्रीशंकर ने लॉन्ग जम्प फाइनल के लिए क्वालिफाइ कर लिया है।
05:51PM- हैमर थ्रो के फाइनल में भारत की सरिता सिंह पांचवे स्थान पर रही।
05:08 PM- पल्लिकल और चिनप्पा के बाद स्क्वैश के पुरुष एकल में सौरभ घोषाल भी हारे। सौरभ घोषाल को भी ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ेगा।
04:56 PM- बैडमिंटन मेंस डबल्स में भी भारतीय चुनौती समाप्त। मनु अत्री और सुमित रेड्डी कोा चीन के जुलहुई और यूचेन की जोड़ी ने 13-21, 21- 17, 23- 25 से हराकर बाहर कर दिया।
03:25 PM- भारत को मिला दिन का दूसरा मेडल, एक बार फिर ब्रॉन्ज से करना होगा संतोष। जोशना चिनप्पा स्क्वैश के सेमीफाइनल में 1-3 से हारीं
02:20 PM- स्क्वैश (महिला सिंगल): दीपिका पल्लीकल सेमीफाइनल में हारीं, लेकिन भारत को दिलाया एक और ब्राॉन्ज।
02:19 PM- पीवी सिंधु ने मरिस्का को 21-12, 21-15 से हराया, क्वॉर्टर फाइनल पीवी सिंधू
02:11 PM- बैडमिंटन महिला एकल राउंड ऑफ 16: पीवी सिंधु और मरिस्का के बीच मुकाबला, मरिस्का की वापसी, अब सिर्फ 3 अंक से पीछे- सिंधु 16- 13 मरिस्का
12:55 AM- बैडमिंटन पुरुष सत्विसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी चोल सोलग्यू और कांग मिनहुक को दूसरे गेम में 21-19 से हराया
12:10 AM- साइना नेहवाल महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में, फितरियानी को 21-6 और 21-14 से दी मात
10:48 AM- पुरुष 25 मी. रैपिड फायर पिस्टल क्वॉलिफिकेशन स्टेज-2 में शिवम शुक्ला और मोहम्मद अनीष फाइनल की दौड़ से बाहर
10:28 AM- ऐथलेटिक्स: चेतन बालासुब्रमण्या पुरुषों की ऊंची कूद इवेंट के फाइनल में
10:20 AM- 400 मीटर रेस: हीट में राजीव अरोकिया को मिला दूसरा स्थान
10:13 AM- बैडमिंटन के महिला युगल क्वॉर्टर फाइनल में अश्विनी पोनप्प,एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी चेन किंगचेन और जिया यिफान से भिड़ेगी
09:57 AM- पुरुष वॉलीबॉल के पूल-एफ में भारत की शानदार जीत, मालदीव को सीधे सेटों में 25-12, 25-21, 25-17 से दी मात
Created On :   25 Aug 2018 11:04 AM IST