Neeraj Chopra New Car: गोल्डन बॉय ने अपने बेड़े में शामिल की ये नई कार, मात्र 3 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 की रफ्तार, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

- गोल्डन बॉय ने अपने बेड़े में शामिल की ऑडी आरएर क्यू-8 कार
- मात्र 3 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 की रफ्तार
- 2.5 करोड़ रुपए हैं शुरुआत कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने अपने गैराज में एक और शानदार कार शामिल की है। हाई-परफॉरमेंस कारों के प्रति अपने प्यार के लिए मशहूर, ओलंपिक चैंपियन के पास पहले से ही एक शानदार बेड़ा है, जिसमें एक मस्टैंग और कई टोयोटा फॉर्च्यूनर शामिल हैं। अब उन्होंने अपने कारों के बेड़े में ऑडी की आरएस क्यू-8 परफॉर्मेंस कार को जोड़ा है।
भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज की ये कार एक हाई-परफॉरमेंस एसयूवी और पहियों पर चलने वाली एक पावरहाउस है। ये कार 305 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ सड़कों पर दौड़ सकती है। वहीं, यह केवल 3.6 सेकेंडो में 0-100 किमी/घंटा की गति पकड़ लेती है। ऑडी की ओर से आने वाली इस कार के बेस मॉडल की कीमत 2.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। लेकिन कस्टमाइजेशन के बाद, नीरज के वर्जन की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।
अपनी इस नई कार के बारे में बात करते हुए नीरज ने कहा, "मुझे कारें बहुत पसंद हैं। कड़ी मेहनत की वजह से ही मैं उन्हें खरीद पाया हूं। मेरा सपना सच हो गया। मैं और मेरा परिवार एक घर चाहते थे। यह बहुत अच्छी बात है कि अब हमारे पास एक घर है। हमारे सपने हकीकत में बदल रहे हैं।"
बताते चलें, नीरज चोपड़ा भारतीय जेवलिन थ्रोअर हैं। इन्होंने साल 2020 मे खेले गए टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक कर भारत को पहली बार इस खेल में गोल्ड जीताया था। इसके अलावा साल 2018 में खेले गए एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था।
Created On :   19 Feb 2025 1:26 AM IST