नडाल का रिटायरमेंट: भारी दिल के साथ नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा, डेविस कप में हार के बाद लिया संन्यास

भारी दिल के साथ नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा, डेविस कप में हार के बाद लिया संन्यास
  • नडाल ने टेनिस को कह दिया अलविदा
  • अब नहीं दिखेंगे नडाल खेलते हुए टेनिस
  • डाविस कप में मिली हार, पहले ही कर दिया था रिटायरमेंट का ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्पेन के जाने-माने खिलाड़ी राफेल नडाल ने टेनिस को अलविदा कह दिया है। उन्होंने डेविस कप में अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेला है। हालांकि उन्हें अपने करियर के आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा। बता दें, नडाल ने अक्टूबर में ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। नडाल ने कहा था कि वह डेविस कप में अपना आखिरी मैच खेलेंगे।

डेविस कप में खेला आखिरी मैच

डेविस कप में नडाल ने अपना आखिरी मैच खेला है। जिसमें उनके खिलाफ नीदरलैंड के बोटिक वैन डे जशुल्प थे। हालांकि, ये मैच नडाल का मैच नहीं था लेकिन उन्होंने अपनी पूरी कोशिश की थी। इस मुकाबले में बोटिक वैन ने नडाल को सीधे सेट में 6-4 से मात दी है। एक मैच के दूसरे सेट में नडाल ने वापसी की भी थी लेकिन वो अपना बेस्ट नहीं दे पाए और उनको हार का सामना करना पड़ा।

क्या कहा नडाल ने?

नडाल ने मैच के बाद कहा है कि, 'मैं इस मन की शांति के साथ जा रहा हूं कि मैं एक विरासत छोड़कर जा रहा हूं। जो मुझे लगता है कि सिर्फ खेल की विरासत ही नहीं बल्कि व्यक्तिगत विरासत है।' इसके बाद नडाल ने कहा कि, 'खिताब की संख्याएं तो हैं ही, लेकिन मैं एक अच्छे इंसान के रूप में दुनिया में अपनी पहचान चाहता हूं। मैंने एक बच्चे के रूप में अपने सपनों का पीछा किया। मुकाबला जीतने का मैंने कभी सपना देखा था, लेकिन उससे कहीं अधिक मैंने हासिल किया है।'

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने में दूसरे स्थान पर

अब तक सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सर्बियाई खिलाड़ी नोवा जोकोविच के पास हैं। जोकोविच के पास कुल 24 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। इनके बाद दूसरे स्थान पर राफेल नडाल का ही नाम है, जिनके पास कुल 22 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं।

Created On :   20 Nov 2024 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story