T-20 वर्ल्ड कप 2024: टीम इंडिया पर हुई पैसों की बरसात, BCCI सचिव जय शाह ने किया 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान

टीम इंडिया पर हुई पैसों की बरसात, BCCI सचिव जय शाह ने किया 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान
  • भारत ने शनिवार को जीता टी20 वर्ल्ड कप
  • साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में मिली हार
  • BCCI ने टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये देने का किया ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। शनिवार रात को भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मैच सात रनों से हरा दिया। इस बीच बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए प्राइज मनी के तौर पर 125 करोड़ रुपए देने का बड़ा ऐलान किया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है। साथ ही, जय शाह ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ भी की है।

125 करोड़ रुपये देने का ऐलान

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया- मुझे यह बताने में बेहद खुशी हो रही है कि आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को प्रइज मनी के तौर पर 125 करोड़ रुपए मिलेंगे। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार खेल, प्रतिभा, संकल्प और खेल भावना दिखाया।

बता दें कि, भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 59 गेंदों पर 76 रन बनाए। इसके बाद बैटिंग करने आई साउथ अफ्रीका टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 169 रन ही बना सकी। जिसके चलते भारत ने इस मुकाबले को 7 रनों से जीत लिया।

Created On :   30 Jun 2024 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story