Manu Bhaker Khel Ratna Award: "ये अवॉर्ड मेरा लक्ष्य नहीं", खेल रत्न अवॉर्ड को लेकर जारी विवाद पर बोली ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर

ये अवॉर्ड मेरा लक्ष्य नहीं, खेल रत्न अवॉर्ड को लेकर जारी विवाद पर बोली ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर
  • खेल रत्न अवाॉर्ड को लेकर जारी विवाद पर बोली ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर
  • "ये अवॉर्ड मेरा लक्ष्य नहीं"- मनु भाकर
  • खेल रत्न दिए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची में नहीं था मनु भाकर का नाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक पदक विजेता और स्टार शूटर मनु भाकर की मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड को लेकर चल रहे विवादों पर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। दरअसल, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड की सूची में मनु का नाम न होने की वजह से उनके पिता ने भारतीय खेल मंत्रायल पर बड़ा आरोप लगाया था। जिसके बाद मंत्रायल ने खुलासा किया कि मनु ने इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन नहीं भरा था। जिसके बाद आज यानी मंगलवार 24 दिसंबर को भारतीय एथलीट ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन स्टोरी के जरिए शेयर किया।

निशानेबाज ने क्या कहा?

मनु भाकर ने अपने सोशल मीडिय पर स्टोरी में लिखा, "मेरे खेल रत्न अवार्ड के लिए नॉमिनेशन को लेकर हो रही चर्चा पर मैं कहना चाहूंगी कि मेरा कर्तव्य केवल देश के लिए खेलना है। अवॉर्ड मिलना या किसी तरह का सम्मान मिलने जैसी चीजें मुझे प्रोत्साहित करती हैं, लेकिन ये मेरे लक्ष्य नहीं हैं।"

उन्होंने आगे लिखा, "मुझे लगता है कि यहां नॉमिनेशन के समय मुझसे ही गलती हुई थी, जिसे सुधार लिया गया है. अवार्ड मिले या नहीं, मैं प्रतिबद्ध होकर देश के लिए अधिक मेडल जीतने का प्रयास करती रहूंगी। मैं सबसे आग्रह करती हूं कि इस मामले पर अलग-अलग तरह के दावे ना करें।"

क्या है पूरा मामला?

बता दें, मनु भाकर ने इस साल पेरिस ओलंपिक में देश को दो पदक जिताए थे। इस दौरान उन्होंंने 10 मीटर एयर पिस्टल में सिंगल्स और मिक्सड दोनों में ही कांस्य पदक जीता था। लेकिन इसके बावजूद उनका नाम मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड की सूची में न होने पर विवाद खड़ा हो गया था। जिसके बाद उनके पिता रामकिशन ने खेल मंत्रालय पर मनु के खिलाफ साजिश रचने का आरोप जड़ा था। उनके मुताबिक निशानेबाज ने इस साल देश को ग्लोबल लेवल पर काफी सम्मान दिलाया है। ऐसे में उन्हें स्वोच्च खेल सम्मान के लिए नॉमिनेशन भरने की क्या जरूरत है।

इस पर खेल मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा था कि खेल रत्न की एक प्रक्रिया होती है। पहले खिलाड़ियों को इसके लिए नॉमिनेशन भरना होता है। इसके बाद ये सूची खेल मंत्री के पास जाती है। अगर लिस्ट में कोई सुधार की जरूरत होती है तो किया जाता है। लेकिन उनका ये भी कहना था कि अभी तक पूरी लिस्ट तैयार नहीं हुई थी।

Created On :   24 Dec 2024 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story