Malaysia Super 1000: सेमीफाइनल मुकाबले में जीत से चूका भारत, कोरियन टीम के खिलाफ झेलनी पड़ी हार
- सेमीफाइनल मुकाबले में जीत से चूका भारत
- कोरियन टीम के खिलाफ झेलनी पड़ी हार
- खिलाड़ियों की खराब लय बनी हार की वजह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मलेशिया सुपर 1000 के सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी दक्षिण कोरिया के वोन हो किम और सेउंग जे सेओ के खिलाफ में हार गए हैं। शनिवार को 40 मिनट तक चले सेमीफाइनल मैच में भारतीय जोड़ी को 10-21 और 15-21 से हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ दोनों का फाइनल में पहुंचने का सपना यहीं समाप्त हो गया है।
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने कहा, "उन्होंने बहुत अच्छा खेला और हम रणनीति पर बेहतर ढंग से अमल कर सकते थे। हमने कुछ खराब स्ट्रोक्स खेले लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार रहा।" उन्होंने आगे कहा, "खेल की रफ्तार आज काफी धीमी थी लेकिन यह होता है। हमारे लिये यह अच्छा सबक रहा। यह निराशाजनक है लेकिन हमें अभी लंबा सफर तय करना है।"
क्या हुआ मुकाबले में?
मुकाबले की बात करें तो, टीम इंडिया ने पहले गेम से ही पीछे चल रही थी। इस दौरान उनका स्कोर 6-11 था। भारतीय खिलाड़ियों ने लीड पाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह हर प्रयास में नाकाम रहे थे। रिजल्ट ये रहा कि कोरिया ने महज 19 मिनट में ही पहला गेम अपने नाम कर लिया था।
वहीं, ब्रेक के बाद दूसरे में भारतीय जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए 11-8 से बढ़त हासिल कर तो ली थी। लकिन इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के लय में कमी की वजह से उन्हें ये गेम भी गंवाना पड़ा।
Created On :   12 Jan 2025 2:03 AM IST