पेरिस ओलंपिक 2024: पदक के लिए खेलेंगे लक्ष्य सेन, क्वार्टरफाइनल खेलेंगी लवलीना, ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी हॉकी टीम, 4 अगस्त को ऐसा रहेगा भारत का शेड्यूल

पदक के लिए खेलेंगे लक्ष्य सेन, क्वार्टरफाइनल खेलेंगी लवलीना, ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी हॉकी टीम, 4 अगस्त को ऐसा रहेगा भारत का शेड्यूल
  • पेरिस ओलंपिक में 4 अगस्त को भारत का शेड्यूल
  • क्वार्टरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम
  • पदक के लिए खेलेगे लक्ष्य सेन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अब तक 3 मेडल अपने नाम किए हैं। हर दिन भारतीय प्लेयर्स अपने देश को मेडल जिताने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। खेल की दुनिया के इस सबसे बड़े इवेंट के नौवे दिन यानी रविवार (4 अगस्त) को कई भारतीय खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। निशानेबाजी, बॉक्सिंग, हॉकी, गोल्फ, बैडमिंटन तमाम ऐसे खेलों में भारतीय प्लेयर्स एक्शन में नजर आएंगे।

इस दिन लवलीना बोरगोहेन को बॉक्सिंग में अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलना है। लक्ष्य सेन सेमीफाइनल मुकाबले में दिखाए देंगे, पुरुष हॉकी टीम को क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मुकाबला करना है। 4 अगस्त को भारत के पेरिस ओलंपिक शेड्यूल पर एक नजर।

दोपहर 12:30 बजे

गोल्फ: शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर पुरुषों की इंडिविजुअल स्ट्रोक प्ले के राउंड 4 में हिस्सा लेंगे।

निशानेबाजी: अनिष और विजयवीर सिद्धू 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुषों की क्वालीफिकेशन स्टेज 1 में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

दोपहर 1 बजे

निशानेबाजी: महेश्वरी चौहान और राइजा ढिल्लों महिलाओं की स्कीट क्वालिफिकेशन के दूसरे दिन का मैच खेलेंगी।

दोपहर 1:30 बजे

हॉकी: भारतीय पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ भिड़ेगी।

दोपहर 1:35 बजे

एथलेटिक्स: पारुल चौधरी महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज के राउंड 1 में भाग लेंगी।

दोपहर 2:30 बजे

एथलेटिक्स: जेस्विन अल्ड्रिन पुरुषों की लंबी कूद क्वालीफिकेशन में हिस्सा लेंगे।

दोपहर 3:02 बजे

बॉक्सिंग - महिलाओं का 75 किलोग्राम क्वार्टर फाइनल मैच होगा जिसमें पदक की उम्मीद लवलीना बोरगोहेन भाग लेंगी।

दोपहर 3:30 बजे

बैडमिंटन में पुरुष एकल सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन एक और पदक की उम्मीद हैं।

दोपहर 3:35 बजे

सेलिंग में पुरुषों की डिंगी आईएलसीए 7 - रेस 7 और 8 में विष्णु सरवनन भाग लेंगे।

शाम 4:30 बजे

निशानेबाजी में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन - स्टेज 2 में अनीश और विजयवीर सिद्धू हिस्सा लेंगे।

शाम 6:05 बजे

नौकायन में महिलाओं की डिंगी आईएलसीए 6 - रेस 7 और 8 में नेत्रा कुमारन हिस्सा लेंगी।

शाम 7:00 बजे

निशानेबाजी में महिलाओं की स्कीट फाइनल प्रतियोगिता होगी, जिसमें महेश्वरी चौहान और राइजा ढिल्लों हिस्सा लेंगे (यदि

वे क्वालीफाई कर पाए)

Created On :   3 Aug 2024 11:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story