IPL 2025: 39वें मुकाबले में भिड़ने वाले हैं LSG और DC, प्लेऑफ की रेस में बने रहने की करेंगे कोशिश, जाने क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

- IPL 2025 के 39वें मुकाबले में भिड़ने वाले हैं LSG और DC
- लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
- भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन आधा समाप्त हो चुका है। मौजूदा सीजन में अब तक 39 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब सीजन के 40वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स भिड़ने वाली है। दोनों टीमों के बीच मंगलवार को खेले जाने वाले इस मैच की मेजबानी लखनऊ स्थित ईकाना स्टेडियम करने वाला है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।
मंगलवार को खेले जाने वाले इस मैच में एक तरफ पिछले मैच में टूर्नामेंट के पहले चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को मात देने के बाद दिल्ली कैपिटल्स काफी जोश से भरी होगी। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में हार के बाद पॉइंट्स टेबल पर अपनी जगह बचाना चाहेगी।
बता दें, मौजूदा सीजन में दूसरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत होने वाली है। वाइजैग में खेले गए पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट से लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी थी। अब ये देखने लायक होगा कि क्या दिल्ली कैपिटल्स इतिहास दोहराती है या फिर लखनऊ सुपर जायंट्स अपने जीत का सिलसिला यूं ही बरकरार रखती है।
पिच रिपोर्ट
ईकाना स्टेडियम के पिच की बात करें तो, आईपीएल के मौजूदा सीजन में इस मैदान पर अब तक खेले गए सभी मैच हाईस्कोरिंग रहे हैं। इस स्टेडियम में खेले गए चार मैचों में स्कोर 170 पार पहुंचा है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स से भी एक हाईस्कोरिंंग मैच की उम्मीद रहेगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का कुल 6 बार आमना-सामना हुआ है। इन 6 मैचों में दोनों टीमों को बराबार 3-3 बार सफलता हाथ लगी है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस हेड टू हेड रिकॉर्ड में बढ़त हासिल करती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स
निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डीए मिलर, एके मार्कराम, अब्दुल समद, एमआर मार्श, रवि बिश्नोई, डी सिंह, पी यादव, अवेश खान, शार्दुल ठाकुर
दिल्ली कैपिटल्स
केएल राहुल (विकेटकीपर), टी स्टब्स, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, विप्रज निगम, केएल यादव, एआर शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान), मुकेश कुमार, मिशेल स्टार्क, एमएम शर्मा।
Created On :   22 April 2025 1:31 AM IST