Lionel Messi In India: एक दशक बाद भारत में खेलेंगे लियोनल मेसी, सीएम पिनाराई विजयन ने दी जानकारी

एक दशक बाद भारत में खेलेंगे लियोनल मेसी, सीएम पिनाराई विजयन ने दी जानकारी
  • एक दशक बाद भारत में खेलेंगे लियोनल मेसी
  • सीएम पिनाराई विजयन ने दी जानकारी
  • पिछली बार साल 2011 में आए थे मेसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों की बात की जाए तो सभी के जुबां पर फुटबॉल का ही नाम आता है। लेकिन भारत में मामला कुछ उलटा है, यहां लोगों के बीच फुटबॉल से ज्यादा क्रिकेट को तवज्जो दी जाती है। ऐसा नहीं है कि यहां के लोग फुटबॉल को पसंंद नहीं करते, लेकिन क्रिकेट के मुकाबले ऐसे कम ही लोग हैं जिन्हें फुटबॉल के खेल में रूचि है। लेकिन फुटबॉल से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर सभी के मन में खुशी की लहर दौड़ पड़ेगी। भले ही भारत में ज्यादातर लोगों को क्रिकेट पसंद हो लेकिन सभी फुटबॉल के महारथी लियोनल मेसी को तो जानते ही होंगे। आपको बता दें, लियोनल मेसी अगले साल अर्जेंटीना की नेशनल टीम के साथ भारत आने वाले हैं।

दरअसल, दक्षिण भारत का राज्य केरल अगले साल फीफा वर्ल्ड कप विजेता अर्जेंटीना की टीम की मेजबानी करने वाला है। स्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी इस टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। अर्जेंटीना की टीम भारत एक फ्रेंडली मैच खेलने आने वाली है। लेकिन अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि यह मैच किसके खिलाफ खेला जाएगा। आपको बता दें, दुनियाभर में मेस्सी की गजब की दिवानगी है लेकिन भारत में भी मेस्सी के कई चाहने वाले हैं।

सीएम पिनाराई विजयन और खेल मंत्री अब्दुरहीमान ने साझा की जानकारी

अर्जेंटीना की टीम के भारत आने की जानकारी केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "केरल इतिहास रचने के लिए तैयार है क्योंकि फीफा विश्व कप चैंपियन अर्जेंटीना के अगले साल आने की उम्मीद है। राज्य सरकार के प्रयासों और अर्जेंटीना के समर्थन की बदौलत यह सपना साकार हो रहा है। आइए चैंपियंस का स्वागत करने और फुटबॉल के प्रति अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए तैयार रहें।" इसके अलावा केरल के खेल मंत्री अब्दुरहीमान ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि लियोनल मेसी के नेतृत्व वाली अर्जेंटीना की टीम अगले साल भारत में एक फ्रेंडली मैच खेलेंगी। लेकिन यह मुकाबला किस टीम के खिलाफ होगा इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो सका है।

एक दशक पहले भारत में खेले थे मेसी

आपको बता दें, स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी को भारतीय धरती पर फुटबॉल खेले हुए एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है। उन्होंने आखिरी बार साल 2011 में अर्जेंटीना की ओर से भारत में फुटबॉल खेला था। इस दौरान अर्जेंटीना ने कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ हुए मुकाबले में 1-0 से जीत दर्ज की थी।

Created On :   21 Nov 2024 1:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story