Kapil Dev On Rohit Sharma: "रोहित बड़ा खिलाड़ी है, मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी फॉर्म में लौटेगा...हिटमैन के खराब प्रदर्शन पर 1983 के हीरो ने साझा किए अपने विचार

रोहित बड़ा खिलाड़ी है, मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी फॉर्म में लौटेगा...हिटमैन के खराब प्रदर्शन पर 1983 के हीरो ने साझा किए अपने विचार
  • रोहित बड़ा खिलाड़ी है, मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी फॉर्म में लौटेगा - कपिल देव
  • हिटमैन के खराब प्रदर्शन पर 1983 के हीरो ने साझा किए अपने विचार
  • इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी लय वापस हासिल करने की कोशिश करेंगे हिटमैन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म इन दिनों काफी खराब चल रहा है। टीम इंडिया को महज कुछ ही दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है। लिहाजा उनके खराब प्रदर्शन की वजह से टूर्नामेंट में भारत की स्थिती कमजोर हो सकती है। कप्तान रोहित का खराब फॉर्म टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले टीम के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। बता दें, टीम इंडिया रोहित के अगुवाई में इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले मैच में भी हिटमैन का बल्ला कुछ खास रंग नहीं जमा सका था। वह केवल 2 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो चले थे।

रोहित के खराब फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और 1983 वर्ल्ड कप के हीरो कपिल देव ने अपने विचार साझा किए हैं। उनका मानना है कि रोहित की खराब फॉर्म के चलते टीम का लय भी खराब होता जा रहा है। बता दें, रोहित ने अपनी पिछली नौ पारियों में क्रमशः 0,8,18,11,3,6,10,3,9 और 2 रन बनाए हैं।

पूर्व कप्तान कपिल देव ने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "रोहित बड़ा खिलाड़ी है। मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी फॉर्म में लौटेगा। मैं कोच को शुभकामनाएं देता हूं। जमने में समय लगता है। पूरा देश टीम के प्रदर्शन का इंतजार कर रहा है। हाल के दिनों में टीम ने कुछ समय तक अच्छा खेला है। टीम अस्थिर दिख रही है। जब कप्तान का फॉर्म खराब होता है, तो टीम को परेशानी होती है।"

जानकारी के लिए बता दें, आखिरी बार रोहित की आक्रामक बल्लेबाजी साल 2023 के वनडे विश्व कप में देखने को मिली थी। इस दौरान उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। लेकिन फिलहाल उनका प्रदर्शन काफी खराब चल रहा है। लेकिन वह अब चैंपियंस ट्रॉफी के पहले इंग्लैंड के खिलाफ 9 और 12 फरवरी को खेले जाने वाले वनडे मैचों में अपनी लय वापस हासिल करने की कोशिश करेंगे।

Created On :   9 Feb 2025 1:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story