रूट के नाम दर्ज नया रिकॉर्ड: श्रीलंका के खिलाफ शतक ठोक रूट ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, छोड़ा हिटमैन को पीछे
- जो रूट ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक
- कुल मिलाकर अब तक उन्होंने 49 शतकीय पारी खेली हैं
- छोड़ा हिटमैन को पीछे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लिश टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के तुफानी बल्लेबाज जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक जड़ दिया है। साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उन्होंने भारतीय कप्तान और हिटमैन के नाम से प्रख्यात रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, वह अब भी विराट कोहली से काफी पीछे हैं।
इंग्लैंड के घातक बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का 33वां सेंचुरी जड़ा है। इसके अलावा उन्होंने वनडे फॉर्मेट में अब तक 16 शतकीय पारी खेली है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल मिलाकर उन्होंने 49 शतकीय पारी खेली हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल मिलाकर 48 शतक लगाए हैं। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 31, टेस्ट मैचों में 12 और टी-20 इंटरनेशनल में 5 शतक जड़े हैं।
आपको बता दें, जो रूट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लिश टीम के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने वाले हैं। वह इस मुकाम को हासिल करने के महज एक कदम दूर हैं। श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर के 33वें शतक के बाद सबसे ज्यादा शतक के मामले में इंग्लैंड के एलिस्टर कुक की बराबरी कर ली है। इन दोनों प्लेयर्स के अलावा इंग्लिश टीम में किसी और खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 30 शतकों का पड़ाव पार तक नहीं किया है। जो रूट के बाद इस लिस्ट में 23 शतकों के साथ केविन पीटरसन का नाम आता है।
मौजूदा खिलाड़ियों में शीर्ष पर कोहली
इंटरनेशनल क्रिकेट की बात की जाए तो मौजूदा खिलाड़ियों में अब तक सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में शीर्ष पर भारत के विराट कोहली का ही नाम आता है। टेस्ट करियर में विराट कोहली के बल्ले से कुल 80 शतक लगे हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता था लेकिन अब उनकी जगह जो रूट ने ले लिया है।
Created On :   29 Aug 2024 11:45 PM IST