IPL 2025: फिर सुर्खियों में आए युजी, होटल में रूर्मड गर्लफ्रेंड माहवाश के साथ आए नजर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

फिर सुर्खियों में आए युजी, होटल में रूर्मड गर्लफ्रेंड माहवाश के साथ आए नजर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
  • फिर सुर्खियों में आए युजवेंद्र चहल
  • होटल में रूर्मड गर्लफ्रेंड माहवाश के साथ आए नजर
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों पंजाब किंग्स के दिग्गज गेंजबाज युजवेंद्र चहल छाए हुए हैं। इंटरनेट पर उनकी और आरजे माहवाश की रिलेशनशिप की खबरें चारों ओर फैल रही हैं। हालांकि, दोनों की ओर से उनके रिलेशनशिप रूमर्स पर अब तक चुप्पी साधी हुई है। लेकिन उनके फैंस को पूरा यकीन है कि दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर भी कुछ तो चल रहा है।

युजी और माहवाश के रिलेशनशिप रूमर्स पर आग में घी डालने का काम एक वीडियो ने कर दिया है। इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहे इस वीडियो में गेंदबाज और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे माहवाश साथ में दिखे।

दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यूजी होटल की लॉबी में अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे माहवाश के साथ दिखे। दोनों इस दौरान पंजाब किंग्स के अन्य खिलाड़ियों के साथ इंतजार कर रहे थे। वीडियो में आगे वह अपनी टीम के मेंबर के साथ बात कर रह थे। इन दोनों के अलावा वहां टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग भी मौजूद थे।

तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में यूजी चहल गुलाबी टी-शर्ट और डेनिम जींस पहने हुए कंधे पर एक बैग लटकाए हुए हैं। वहीं, आरजे माहवाश ग्रे ट्रैकसूट, लाल टोपी पहने हुए हैं और उनके चेहरे पर मास्क है जिसकी वजह से उनका चेहरा साफ नहीं दिखाई दे रहा है। लेकिन उनके प्रशंसकों ने उन्हें तुरंत पहचान लिया और वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया। जिसके बाद वीडियो आग की तरह फैल रहा है। फैंस ने वीडियो के कमेंट में दिल-आंख वाले इमोजी की बाढ़ ला दी है।

Created On :   6 April 2025 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story