IPL 2025: ऐसा गरजा हिटमैन का बल्ला कि पानी-पानी हुई CSK, MI ने चुकता किया पिछले मैच में हार का बदला, 9 विकेटों से दर्ज की शानदार जीत

- MI ने 9 विकेटों से दर्ज की शानदार जीत
- सीजन में पहली बार गरजा हिटमैन का बल्ला
- रोहित ने टीम के लिए नाबाद रहकर बनाए 76 रन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के 'El Clasico' कहे जाने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 9 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। आईपीएल 2025 में रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 26 गेंद और 9 विकेट रहते ही जीत अपने नाम कर ली। टीम की इस धमाकेदार जीत में हिटमैन का बड़ा योगदान रहा। साथ ही सूर्यकुमार यादव ने भी टीम के लिए नाबाद रहकर 68 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। मौजूदा सीजन में पहली बार उनका बल्ला गरजा है। मैच में रोहित ने नाबाद रहकर 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली और जीत टीम की झोली में डाल दी। इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स से पिछले मैच में मिली हार का बदला भी चुकता किया।
आईपीएल 2025 के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेटों के नुकसान पर 176 रन बना सकी थी। इस दौरान मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें जमकर परेशान किया था। बुमराह ने अपने 45 ओवरों में 25 रन देकर 2 शिकार किए थे। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे की अर्धशतकीय पारी के बदौलत मुंबई इंडियंस को 177 रनों का टारगेट दिया था।
177 रनों के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी धमाकेदार रही थी। टीम के लिए पारी शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने मिलकर पॉवर प्ले में ही 62 रन बना डाले थे। हालांकि, 7वें ओवर की चौथी गेंद पर रिकल्टन 24 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार बन गए थे। लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हिटमैन ने मिलकर टीम की पारी को आगे बढाया और अंततः जीत दिलाई। इस दौरान दोनो ने मिलकर 114 रनों की शतकीय साझेदारी की थी। मौजूदा सीजन में ये पहली बार था जब हिटमैन का बल्ला गरजा था। उन्होंने सीएसके के खिलाफ मुकाबले में नाबाद रहकर 45 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
Created On :   20 April 2025 10:51 PM IST