IPL 2025: बदला चुकता करने के साथ-साथ किंग कोहली ने रचा इतिहास, खास मामले में डेविड वॉर्नर को पछाड़ सूची के टॉप पर बनाई जगह

बदला चुकता करने के साथ-साथ किंग कोहली ने रचा इतिहास, खास मामले में डेविड वॉर्नर को पछाड़ सूची के टॉप पर बनाई जगह
  • बदला चुकता करने के साथ-साथ किंग कोहली ने रचा इतिहास
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा पचास से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
  • डेविड वॉर्नर को छोड़ा पीछे

[डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पंजाब किंग्स ने पिछले मैच का हार का बदला चुकता तो किया ही लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। उन्होंने मुकाबले में 73 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को खास मामले में पछाड़ दिया है। बता दें, न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पर रविवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने 7 विकेटों से जीत हासिल की।

दरअसल, कोहली ने जैसे पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा किया वैसे ही वह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे ज्यादा पचास रनों से ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है। जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल इतिहास में कोहली का ये 67वां पचास रनों से ज्यादा का स्कोर था। जबकि, वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर में ये कारनामा केवल 66 बार किया है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

67 - विराट कोहली (252 इनिंग्स)

66 - डेविड वॉर्नर (184 इनिंग्स)

53 - शिखर धवन (221 इनिंग्स)

45 - रोहित शर्मा (258 इनिंग्स)

43 - एबी डिविलियर्स (170 इनिंग्स)

43 - केएल राहुल (129 इनिंग्स)

कैसा रहा मैच का हाल?

मैच की बात करें तो, न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेटों के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। 158 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने 7 विकेट और 7 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। आरसीबी की इस रोमांचक जीत में किंग कोहली और देवदत्त पडिक्कल की अहम भूमिका रही। इस दौरान कोहली ने नाबाद रहकर टीम के लिए 73 रन बनाए तो पडिक्कल ने 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

Created On :   20 April 2025 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story