IPL 2025: आखिर काली पट्टी बांधकर मैदान में क्यों उतरी CSK की फौज? वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

- MI ने 9 विकेटों से दर्ज की शानदार जीत
- काली पट्टी बांधकर मैदान में क्यों उतरी CSK की फौज
- डेवोन कॉनवे के पिता की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए पहनी काली पट्टी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में क्रिकेट के 'एल क्लासिको' कहे जाने वाले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 विकेटों से करारी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम पर रविवार को खेले गए मुकाबले में सीएसके के खिलाड़ी एक नए रूप में दिखाई दिए थे जिसकी वजह से सभी का ध्यान उनकी ओर था। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ी दूसरी पारी के दौरान काली पट्टी बांधकर फील्डिंग करने मैदान में उतरे थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सवालों के अंबार लग रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि सीएसके के खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांध रखी थी।
जानकारी के लिए बता दें, खिलाड़ी काली पट्टी तब बांधते हैं जब किसी की मृत्यु हो जाती है। दरअसल, एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि टीम के स्टार ओपनर डेवोन कॉनवे के पिता का निधन हो गया है। जिनके प्रति शोक वयक्त करने के लिए सीएसके के सभी खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांध रखी थी। हालांकि, इस विषय पर अब तक ना तो चेन्नई सुपर किंग्स और ना ही डेवोन कॉनवे की ओर से कोई आधिकारीक जानकारी सामने आई है।
बता दें, कॉनवे ने टीम के लिए आखिरी मैच 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था। चेपॉक के मैदान पर खेले गए उस मैच के बाद कॉनवे टीम की प्लेइंग इलेवन में नहीं दिखाई दिए हैं। हालांकि, कॉनवे के गैरमौजूदगी के बारे में सीएसके की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
मैच की बात करें तो, वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर मुंबई इंडियंस के सामने 177 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 26 गेंद और 9 विकेट रहते ही जीत अपने नाम कर ली थी।
Created On :   21 April 2025 12:32 AM IST