IPL 2025: क्रिकेट के महासंग्राम का होने वाला है आगाज, ये तीन अनकैप्ड खिलाड़ी साबित हो सकते हैं अपनी टीमों के लिए तुरुप के इक्के

  • 22 मार्च से होने वाला है आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत
  • ओपनिंग मैच में भिड़ेंगे केकेआर और आरसीबी
  • कोलकाता का ईडन गार्डन्स करने वाला है ओपनिंग मैच की मेजबानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट का महासंग्राम कहे जाने वाले आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। टूर्नामेंट का आगाज कल यानी शनिवार 22 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भिड़ंत से होगी। आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां दिग्गजों के साथ-साथ कई नए चेहरे अपने प्रतिभाशाली खेल से काफी सुर्खियां बटोरते हैं। आइए आज हम जानते हैं खुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो वैसे तो अनकैप्ड हैं लेकिन किसी भी मौके पर मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं।

वैभव सूर्यवंशी

सूची में पहला नाम है बिहार से आने वाले खतरनाक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का। 13 साल के इस बल्लेबाज ने बीते साल अंडर-19 एशिया कप में 58 गेंदों में शतक जड़ नाम कमाया था। जिसके बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को 1.10 करोड़ रुपयों में खरीदा था। इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए थे। वैभव अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अब देखना ये होगा कि जिस तरह उन्होंने कंगारूओं की बैंड बजाई थी, क्या इस टूर्नामेंट में भी वह अपना जलवा बिखेर पाएंगे या नहीं।

अंशुल कंबोज

रणजी ट्रॉफी 2024 में एक पारी में 10 शिकार कर ख्याती पाने वाले अंशुल कंबोज को चेन्नई सुपर किंग्स ने 3.40 करोड़ रुपयों में साइन किया था। बता दें, 6.2 फीट का ये गेंदबाज दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर है। लंबी कद काठी की वजह से इन्हें पिच से अतिरिक्त उछाल का भी फायदा मिलता है। जिसकी वजह से इनकी स्पेल में बल्लेबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या सीएसके को इस तेज गेंदबाज की रफ्तार का फायदा होगा या नहीं।

मुशीर खान

फेहरिस्त में आखिरी नाम है 20 वर्षीय मुशीर खान का, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपयों में खरीदा था। मुशीर ने रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई की टीम के लिए दोहरा शतक जड़ धमाकेदार अंदाज में अपना डेब्यू किया था। बल्लेबाजी के साथ-साथ मुशीर एक अच्छे स्पिनर भी हैं। ऐसे में देखना ये होगा किया क्या जिस तरह डोमेस्टिक क्रिकेट में इन्होंने धूम मचाई थी, क्या आईपीएल में भी इनका बल्ला आग उगलेगा या नहीं।

Created On :   21 March 2025 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story