IPL 2025: दिल्ली के खिलाफ मैच में RCB के रक्षक बने टिम डेविड, नाबाद पारी के साथ अपने नाम की खास उपलब्धि

दिल्ली के खिलाफ मैच में RCB के रक्षक बने टिम डेविड, नाबाद पारी के साथ अपने नाम की खास उपलब्धि
  • दिल्ली के खिलाफ मैच में RCB के रक्षक बने टिम डेविड
  • बन गए साल 2022 से लेकर अब तक डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
  • RCB ने पहले बैटिंग करते हुए DC के सामने खड़ा किया 164 रनों का टारगेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 में डेथ ओवरों का बड़ा अहम रोल होता है। पारी के 16-20 ओवरों के बीच कई बार गेंदों के अंतराल में मैच पलट जाते हैं। डेथ ओवरों में कई खिलाड़ी काफी दवाब में आकर बड़ी गलती कर बैठते हैं जिसका खामियाजा उनकी टीम को भुगतना पड़ता है। लेकिन इस खेल में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो इन डेथ ओवरों काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और ना केवल टीम की पारी को संभालते हैं बल्कि कई बार तो मैच भी पलट कर रख देते हैं। आमतौर पर इन खिलाड़ियों को फिनिशर कहा जाता है।

ऐसे ही एक कमाल के फिनिशर हैं टिम डेविड। दरअसल, आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। इस दौरान विराट कोहली और फिल सॉल्ट की सलामी जोड़ी ने टीम को एक अच्छी शुरुआत तो दिलाई लेकिन जल्दी ही दोनों आउट हो गए। आलम ये था कि आरसीबी की टीम ने केवल 91 रनों के स्कोर पर अपने 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद लियाम लिविंगस्टन, विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा, ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और कप्तान रजत पाटीदार भी जल्दी ही आउट हो गए।

लेकिन इसके बाद टिम डेविड क्रीज पर उतरे और नाबाद रहकर टीम के लिए 20 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। इसी के साथ डेविड साल 2022 से लेकर अब तक आईपीएल में डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस बीच मुंबई इंडियंस की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि, अब वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं। बताते चलें, साल 2022 से लेकर अब तक डेविड ने डेथ ओवरों में कुल 630 रन बनाए हैं।

Created On :   10 April 2025 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story