IPL 2025: आईपीएल में गेंदबाजों की हुई बल्ले-बल्ले, बीसीसीआई ने हटाया ये बड़ा प्रतिबंध, अब होगी बल्लेबाजों की छुट्टी

आईपीएल में गेंदबाजों की हुई बल्ले-बल्ले, बीसीसीआई ने हटाया ये बड़ा प्रतिबंध, अब होगी बल्लेबाजों की छुट्टी
  • आईपीएल में गेंदबाजों की हुई बल्ले-बल्ले
  • बीसीसीआई ने हटाया गेंद पर लार के इस्तेमाल का प्रतिबंध
  • आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और सभी टीमों के कप्तान की सहमति के बाद लिया गया फैसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत के पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गेंदबाजों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के इस सीजन से गेंद को चमकाने के लिए उसपर लार के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। बोर्ड ने ये फैसला गुरुवार 20 मार्च को आईपीएल में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में लिया।

इस बात की जानकारी बीसीसीआई के अधिकारी ने साझा की। उन्होंने न्यूजएजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, "गेंद को चमकाने के लिए लार पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। बैठक में अधिकांश कप्तान इस प्रतिबंध को हटाने के पक्ष में थे। बीसीसीआई ने सभी कप्तानों से इस मामले पर उनकी राय मांगी थी।"

जानकारी के लिए बता दें, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2022 में कोविड-19 महामारी को मद्देनजर रखते हुए इस नियम को स्थायी रूप से लागू कर दिया था। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी आईपीएल में गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था। टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में भी इस नियम का पालन किया गया था।

हालांकि, आईपीएल आईसीसी के दायरे में नहीं आता है जिसकी वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल और टीमों के कप्तान के साथ बैठक कर ये फैसला किया। बताते चलें, लार का इस्तेमाल गेंद को अधिक चमकदार बनाने के लिए किया जाता है। जिसकी वजह से गेंद में अधिक स्विंग और गति आती है।

Created On :   20 March 2025 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story