IPL 2025: चोट के चलते बाहर हुए CSK के कप्तान ऋतुराज, अब ये तीन खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस

चोट के चलते बाहर हुए CSK के कप्तान ऋतुराज, अब ये तीन खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस
  • चोट के चलते बाहर हुए CSK के कप्तान ऋतुराज
  • गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में लगी थी चोट
  • कोहनी में हुई हेयरलाइन फ्रैक्चर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में पांच बार की चैंपियंन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होने वाली है। लेकिन इस मैच से पहले सीएसके को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद सीएसके की फ्रैंचाइजी ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने ये भी बताया कि ऋतुराज की जगह अब माही टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।

बता दें, सीएसके की ओर से अब तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उनके स्क्वाड में कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं जो ऋतुराज को रिप्लेस कर सकते हैं। फ्लेमिंग ने कहा, "हम रिप्लेसमेंट पर विचार करेंगे। हमारे पास टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं जो पिछले कुछ समय से हमारे साथ हैं, इसलिए हम पहले टीम के भीतर से ही विचार करेंगे, लेकिन, हां यह देखने का एक अवसर है कि हम आने वाले सालों में टीम को कैसे बेहतर बना सकते हैं।" लेकिन चलिए जानते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जो ऋतुराज को रिप्लेस कर सकते हैं।

1. मयंक अग्रवाल

सूची में पहला नाम है मयंक अग्रवाल का। मयंक अग्रवाल काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में पांच आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं। इनमें आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स और एसआरएच शामिल हैं। 34 वर्षीय मयंक ने इन 5 टीमों के लिए कुल 127 आईपीएल मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 2661 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह ओपनिंग और नंबर तीन पर खेलने में सक्षम है। वहीं, जरूरत पड़ने पर वह दवाब में भी खेलने में माहिर हैं।

2. पृथ्वी शॉ

फेहरिस्त में अगला नाम है पृथ्वी शॉ का। मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद शॉ के लिए वापसी का ये एक शानदार मौका साबित हो सकता है। बता दें, शॉ ने अपने आईपीएल करियर में कुल 79 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने कुल 1892 रन बनाए हैं। उन्होंने साल 2018 से लेकर 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए टीम को पॉवर प्ले में अपने आक्रामक बल्लेबाजी से अच्छी शुरुआत दिलाने के बदौलत नाम कमाया था। अब वह ऋतुराज की जगह लेने के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं।

3. आयुष म्हात्रे

मुंबई की डोमेस्टिक टीम के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को मिड सीजन ट्रायल के लिए बुलाया गया था। ऐसे में 17 साल के आयुष म्हात्रे को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर सीएसके की टीम में जगह मिल सकती है। बता दें, उन्होंने अब तक कोई आईपीएल मैच नहीं खेला है। अब कहा जा रहा है कि ऋतुराज के रिप्लेसमेंट के तौर पर वह अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं।

Created On :   10 April 2025 11:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story