IPL 2025: जाने कौन है माही की वायरल फैनगर्ल? आउट होने पर दिया था गुस्से में रिएक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा क्लिप

जाने कौन है माही की वायरल फैनगर्ल? आउट होने पर दिया था गुस्से में रिएक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा क्लिप
  • सीएसके को राजस्थान रॉयल्स के हाथों मिली 6 रनों से हार
  • माही के आउट होने पर एक फैनगर्ल ने गुस्से में दिया था रिएक्शन
  • संदीप शर्मा की गेंद पर सिमरन हेटमायर ने लपका था धोनी का कैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के फैनबेस के बारे में तो सभी को पता ही होगा। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेसबर रहते हैं। उनके मैदान में उतरते ही पूरा स्टेडियम माही...माही... के नारों से गूंज उठता है। ऐसा ही एक माजरा राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बीते रविवार को खेले गए मुकाबले में देखा गया। मुकाबले में जब माही आउट हुए तब उनकी एक महिला फैन ने ऐसा रिएक्शन दिया जो कि इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

बीते शाम राजस्थान रॉयल्स के दिए टारगेट का पीछा करते हुए माही 16 रनों के स्कोर पर गेंदबाज संदीप शर्मा का शिकार हो गए थे। इस दौरान बाउंड्री पर सिमरन हेटमायर ने उनका कैच लपक लिया था। जिसके बाद स्टेडियम में मैच का लुफ्त उठा रही सीएसके की एक महिला फैन आगबबूला हो गईं और गुस्से में रिएक्शन दिया।

पीले रंग की टी-शर्ट पहने इस महिला फैन पहले तो काफी आत्मविश्वास में माही के बल्लेबाजी का लुफ्त उठा रही थी। लेकिन जब संदीप शर्मा की गेंद पर माही ने शॉट खेला और गेंद सीधा सिमरन हेटमायर के हाथों में जा गिरा तब उस महिला फैन का आत्मविश्वास चिड़चिड़ाहट में तब्दिल हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

लेकिन लोगों के मन में सवाल पैदा हो रहा है कि आखिर चेन्नई सुपर किंग्स की ये मिस्ट्री फैन गर्ल है कौन? जानकारी के मुताबिक, सीएसके की इस फैनगर्ल का नाम आर्यप्रिया भुयान है जो कि एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है। बता दें, वीडियो वायरल होने से पहले इंस्टाग्राम पर आर्यप्रिया के कुल 14 हजार फॉलोअर्स थे लेकिन अब उनके फॉलोअर्स की लिस्ट में दोगुने से ज्यादा की बढ़त हो गई है। वर्तमान में इंस्टाग्राम पर उनके कुल 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Created On :   31 March 2025 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story