IPL 2025: क्रिकेट के 'एल क्लासिको' में खेलने के साथ ही हिटमैन अपने नाम कर लेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड, कार्तिक को पछाड़ माही के खास फेहरिस्त में हो जाएंगे शामिल

- क्रिकेट के 'एल क्लासिको' में खेलने के साथ ही हिटमैन अपने नाम कर लेंगे बड़ा रिकॉर्ड
- रोहित बन जाएंगे सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी
- कार्तिक को पछाड़ माही के खास फेहरिस्त में हो जाएंगे शामिल
खडिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के त्योहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत शनिवार से होनी है। टूर्नामेंट के इस सीजन का पहला मुकाबला गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला है। वहीं, इस टूर्नामेंट में भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा रविवार 23 मार्च को मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से करने वाले हैं।
रविवार 23 मार्च को एमआई और सीएसके के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट के 'एल क्लासिको' में हिटमैन एक खास फेहरिस्त में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ सकते हैं। वह इस मैच को खेलने के साथ ही इस सूची के दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।
दरअसल, रोहित ने अपने करियर में अब तक कुल 257 मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में उन्होंने कुल 6628 रन बनाए हैं। अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही रोहित दिनेश कार्तिक को पछाड़ दूसरे सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
बता दें, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड कैप्टन कूल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में कुल 264 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम कुल 5243 रन दर्ज हैं। वहीं, इस सूची के दूसरे स्थान पर दिनेश कार्तिक का नाम हैं। उन्होंने भी रोहित की तरह ही कुल 257 आईपीएल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 4842 रन बनाए हैं। लेकिन पिछले सीजन में कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास ले लिया था।
Created On :   22 March 2025 12:14 AM IST