IPL 2025: पहले हार्दिक तो अब रियान पर भी लगा 12 लाख का जुर्माना, जाने BCCI ने किस नियम के तहत लगाया फाइन

- स्लो ओवर रेट के लिए हार्दिक और रियान पर लगा जुर्माना
- हार्दिक को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के लिए गिया गया दंडित
- रियान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के चलते लगा जुर्माना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हार का स्वाद चखाया। गुवहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रनों का लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर केवल 176 रन ही बना सकी।
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में भले ही राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मार ली हो लेकिन टीम के कप्तान रियान पराग पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 12 लाख रुपयों का जुर्माना लगा दिया है। दरअसल, रियान पर ये जुर्माना मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते लगाया गया है। बता दें, टूर्नामेंट के इस सीजन में ये दूसरी बार है जब किसी टीम के कप्तान पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है।
इस बात की जानकारी साझा करते हुए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने एक प्रेस रीलीज में कहा, "चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।"
रियान से पहले हार्दिक पर लगा था जुर्माना
रियान से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर गुजरात जायंट्स के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते फाइन लगाया गया था। इसके अलावा अंतिम ओवर में उन्हें 30 यार्ड सर्कल के बाहर एक फील्डर कम रखना पड़ा था। लेकिन लोगों के मन में सवाल खड़े हो रहे होंगे कि आखिर बीसीसीआई के किस नियम के तहत इन खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है। तो चलिए जानते हैं इस नियम के बारे में।
इस नियम के तहत लगा जुर्माना
बीसीसीआई के इस नियम के तहत मुकाबले में गेंदबाजी करने वाली टीम को 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे के भीतर 20 ओवरों का खेल समाप्त करना होता है। इसमें ढाई मिनट के दो स्ट्रैटेजिक टाइम आउट शामिल हैं। हालांकि, इन डेढ़ घंटो में डीआरएस, अंपायर कॉल और चोटों के लिए लिया गया समय शामिल नहीं होता है।
क्या कहते हैं नियम?
नियम के मुताबिक, अगर गलती लेवल-1 का होता है तो टीम के कप्तान पर डिमेरिट पॉइंट के साथ-साथ मैच फीस का 25-75 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, अपराध अगर लेवल-2 का होता है तो कप्तान के खाते में 4 डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिए जाएंगे। इसके अलावा मैच रेफरी डिमेरिट पॉइंट के साथ-साथ मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगा सकता है। बता दें, खिलाड़ी के खाते में जोड़े गए ये डिमेरिट पॉइंट के चलते उन्हें भविष्य में बैन का सामना भी करना पड़ सकता है। लेकिन स्लो ओवर रेट के लिए खिलाड़ी को तुरंत बैन नहीं किया जाएगा।
Created On :   31 March 2025 4:32 PM IST