IPL 2025: क्या चिन्नास्वामी की पिच पर थमेगा दिल्ली का विजयरथ, या किंग कोहली टेकेंगे घुटने? जाने पिच रिपोर्ट से लेकर संभावित प्लेइंग इलेवन तक मैच से जुड़ी सभी डिटेल्स

क्या चिन्नास्वामी की पिच पर थमेगा दिल्ली का विजयरथ, या किंग कोहली टेकेंगे घुटने? जाने पिच रिपोर्ट से लेकर संभावित प्लेइंग इलेवन तक मैच से जुड़ी सभी डिटेल्स
  • 24वें मुकाबले में आमने-सामने होंगे RCB और DC
  • बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकालबा
  • हाईस्कोरिंग मैच की है उम्मीद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दो ऐसी टीमों के बीच भिड़ंत होने वाली है जो कि मौजूदा सीजन में काफी शानदार फॉर्म में चल रही हैं। मैच में एक तरफ रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु होगी तो दूसरी तरफ अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स। मौजूदा सीजन में दोनों ही टीमें काफी अच्छे लय में हैं। दिल्ली कैपिटल्स को अब किसी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। वहीं, आरसीबी को खेले गए 4 मैचों में से 1 में हार मिली है। इस मुकाबला में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी के घर में घुसकर उन्हें 8 विकेटों से मात दी थी।

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार 10 अप्रैल को खेले जाने वाले मैच की मेजबानी भी वही चिन्नास्वामी स्टेडियम करने वाला है जिसपर आरसीबी को गुजरात टाइटंस ने मात दिया था। हालांकि, आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पिछले मैच में शानदार जीत के साथ अपने लय में वापसी कर ली है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच पर सभी की निगाहें किंग कोहली और मिचेल स्टार्क पर होने वाली है। दोनों ही अपनी टीमों के बड़े खिलाड़ी हैं। ऐसे में लोगो को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

हेड टू हेड आंकड़े

जानकारी के लिए बता दें, टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों टीमें कुल 31 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इनमें 20 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बाजी मारी है तो 11 बार दिल्ली कैपिटल्स को सफलता मिली है। इन आंकड़ों को देखा जाए तो आरसीबी का पलड़ा भारी दिखाई देता है। लेकिन अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स इस बार काफी अच्छे फॉर्म में है। ऐसे में देखना ये होगा कि क्या आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स के जीत का सिलसिला थाम पाएगी या डीसी के विजयरथ के नीचे कुचली जाएगी।

पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी के पिच की बात करें तो, ये मैदान हाई स्कोरिंग गेम के लिए जाना जाता है। इस पिच पर काफी उछाल देखने को मिलता है और गेंद बल्ले पर भी काफी अच्छे से आती है जिसकी वजह से ये मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित होता आया है। वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो, शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज को फायदा मिलने की संभावना है लेकिन जैसे-जैसे ओस की वजह से पिच में नमी बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे गेंदबाजों के लिए यहां मु्श्किलें बढ़ सकती हैं।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पड्डीकल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।

दिल्ली कैपिटल्स

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।

Created On :   10 April 2025 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story