IPL 2025: मैच के दौरान सो रहे थे आर्चर, उठते ही मचा दी तबाही, पहले ही ओवर में किया दो शिकार, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

- RR ने 50 रनों से PBKS को दी मात
- मैच के दौरान सो रहे थे आर्चर
- उठते ही मचा दी तबाही, पहले ही ओवर में किया दो शिकार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 205 रन बनाए और पंजाब किंग्स के सामने 206 रनों का टारगेट सेट किया था। इसके जवाब में पंजाब किंग्स निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर केवल 155 रन ही जोड़ सकी और 50 रनों से मैच गंवा दिया।
राजस्थान रॉयल्स की इस शानदार जीत में टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। पूरे मैच में उन्होंने टीम के लिए 25 रन लुटाकर कुल तीन शिकार किए थे। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। इस दौरान उन्होंने पहले ही ओवर में दो बल्लेबाजों (प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। वहीं, आखिरी ओवर के पांचवीं गेंद पर उन्होंने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आउट किया था।
मैच में शानदार स्पेल के लिए सोशल मीडिया पर आर्चर की खूब सराहना हो रही है। प्रशंसक उनकी कमाल की गेंदबाजी के लिए काफी तारीफ कर रहे हैं। लेकिन इसके अलावा जोफ्रा आर्चर अपने एक और कारनामे के चलते काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, मैच में पहली पारी के दौरान आर्चर ड्रेसिंग रूम में एक कंबल ओढ़े सोए हुए थे। उनकी ये तसवीर कैमरे में कैद हो गई जो कि बाद में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग उनकी तस्वीर के नीचे तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक पोस्ट के नीचे एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "लगता है जोफ्रा आर्चर को दाल बाटी खिला दी, इसलिए वह बच्चे की तरह सो रहा है।" वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "अगली गेंद पर यशस्वी जायसवाल बोल्ड हो गए जबकि जोफ्रा आर्चर सो रहे थे।"
Created On :   6 April 2025 12:25 AM IST