IPL 2025: टूर्नामेंट के 13वें मैच में घटी दो शर्मनाक घटना, खिलाड़ियों की हरकत से खेल भावना को पहुंची ठेस, एक को तो अंपायर ने दी वॉर्निंग

टूर्नामेंट के 13वें मैच में घटी दो शर्मनाक घटना, खिलाड़ियों की हरकत से खेल भावना को पहुंची ठेस, एक को तो अंपायर ने दी वॉर्निंग
  • टूर्नामेंट के 13वें मैच में घटी दो शर्मनाक घटना
  • खिलाड़ियों की हरकत से खेल भावना को पहुंची ठेस
  • युजवेंद्र ने दी बीच मैच में गाली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियंन प्रीमियर लीग 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने 8 विकेटों से लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देकर सीजन में लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल की। लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने 22 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली थी। लेकिन इस मैच में दो ऐसी शर्मनाक घटना घटी थी जिसके चलते खेल भावना को काफी ठेष पहुंची। मुकाबले में दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ियों ने बीच मैच में ऐसी हरकर की जिसकी वजह से उनकी खूब आलोचना हो रही है।

युजवेंद्र ने दी बीच मैच में गाली

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जा रहे थे। लेकिन 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंजाब के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने उनकी इस ताबड़तोड़ पारी पर ब्रेक लगा दिया। इस दौरान पूरन ने चहल की गेंद को छक्के के इरादे से हवा में उछाला था लेकिन गेंद बाउंड्री के पार ना जाकर सीधा ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में जा गिरी। जिसके बाद उन्होंने एक ऐसी हरकत कर दी थी जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

निकोलस पूरन को आउट करने के बाद युजवेंद्र चहल उन्हें गाली देते दिखाई दिए। दरअसल, जब पूरन आउट होकर पवेलिनय की ओर बढ़े तब कैमरा चहल की ओर घूमा। इस दौरान चहल पूरन के लिए अपशब्द कहते दिखाई दिए। वाक्ये के होने के तुरंत बाद इसका क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जिसके बाद यूजर्स चहल के इस हरकर पर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

विराट के स्टाइल में दिग्वेश ने किया सेलीब्रेट

वहीं, दूसरी शर्मनाक घटना मैच की दूसरी पारी में घटी। इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर दिग्वेश राठी ने पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद ऐसा रिएक्शन दिया जिसकी वजह से अंपायर ने भी उन्हें वार्निंग दे डाली। दरअसल, जब उनकी गेंद पर प्रियांश आर्या आउट हुए तब उन्होंने नोटबुक स्टाइल में सेलिब्रेशन किया। जिसके बाद अंपायर ने उन्हें उनके इस सेलिब्रेशन स्टाइल के लिए वॉर्निंग दे डाली। बता दें, उनका ये रिएक्शन बिल्कुल विराट कोहली के साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में किए रिएक्शन जैसा था।

मैच अगले दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दिग्वेश के इस सेलिब्रेशन स्टाइल पर एक्शन लेते हुए तगड़ा फाइन लगा दिया है। बता दें बोर्ड ने उनपर आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत और एक डिमेरिट पॉइंट का जुर्माना लगाया है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "दिग्वेश सिंह ने अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की सजा भी स्वीकार कर ली है।"

Created On :   2 April 2025 12:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story