IPL 2025: हार्दिक नहीं तो कौन? पहले मैच में दिग्गज ऑलराउंडर की गैरमौजूदगी में कौन संभालेगा टीम की कमान? ये खिलाड़ी हैं दावेदार

हार्दिक नहीं तो कौन? पहले मैच में दिग्गज ऑलराउंडर की गैरमौजूदगी में कौन संभालेगा टीम की कमान? ये खिलाड़ी हैं दावेदार
  • पहले मैच में हार्दिक की गैरमौजूदगी में कौन संभालेगा टीम की कमान
  • पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट के चलते लगा दिया गया था बैन
  • रोहित संभाल सकते हैं टीम की कमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है। टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मैचों में से एक मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत दूसरे दिन यानी 23 मार्च को होने वाली है। दोनों टीमों के बीच इस मैच की मेजबानी चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम करने वाला है। ये मुकाबला इस लिए भी खास है क्योंकि दोनों टीमें टूर्नामेंट की बेस्ट टीमों में से एक हैं। लेकिन इस मैच में मुंबई इंडियंस अपने कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बिना ही उतरने वाला है।

दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन मे हार्दिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। चूंकी मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई, इसलिए यह निलंबन आईपीएल 2025 सीजन तक जारी रहेगा।

बता दें, हार्दिक पर ये बैन तीन स्लो ओवर रेट की वजह से लगाया गया था। टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक, अगर कोई टीम एक सीजन में तीन बार आवश्यक ओवर रेट नहीं बना पाती है तो उनके कप्तान पर एक मैच का बैन लगा दिया जाता है।

पिछले सीजन में बीसीसआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी थी। प्रेस रिलीज में उन्होंने लिखा, "मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उनकी टीम ने 17 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखी थी।"

इसमें कहा गया, "चूंकि यह न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनकी टीम का सीजन का तीसरा अपराध था, इसलिए पंड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और टीम के अगले मैच में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।"

अब सवाल खड़ा होता है कि हार्दिक की गैरमौजूदगी में टीम की कमान किसे सौंपी जाएगी, क्योंकि मुंबई की टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो कि कप्तान बनने के दावेदार हैं। सबसे पहले तो जिसका नाम आता है वह हैं टीम के पूर्व और टूर्नामेंट के सफलतम कप्तान में से एक रोहित शर्मा का। इसके अलावा भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा हैं। वहीं, भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

Created On :   17 Feb 2025 1:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story