IPL 2025: MI के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी! वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है ये तेज गेंदबाज, टीम ने वीडियो जारी कर साझा की जानकारी

- MI के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी!
- वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं जसप्रीत बुमराह
- टीम ने वीडियो जारी कर साझा की जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के रोमांचक खेलों का दौर जारी है। लेकिन इस बीच टूर्नामेंट के इतिहास की सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस से वापस जुड़ चुके हैं। बता दें, मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस को अपना अगला मुकाबला कल यानी सोमवार को अपने होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खेलना है। इस हाईवोल्टेज मैच से पहले बुमराह की वापसी टीम के लिए गुड न्यूज से कम नहीं है।
जसप्रीत बुमराह की वापसी की जानकारी खुद मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए साझा की। टीम ने एक वीडियो जारी कर बताया कि बुमराह बिल्कुल ठीक हो गए हैं और टीम में वापसी कर चुके हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "दहाड़ने को तैयार।" सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर मुंबई इंडियंस के फैंस काफी खुश हैं।
जानकारी के लिए बता दें, बुमराह को इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें सिडनी टेस्ट में पीठ में चोट आ गई थी। जिसके बाद बीते कई दिनों से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर फॉर एक्सीलेंस में डॉक्टरों की निगरानी में थे। इसके चलते वह बीते दिनों खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। अगर आरसीबी के खिलाफ मैच में बुमराह को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में वह उनका पहला मुकाबला होगा।
बताते चलें, बुमराह की टीम में वापसी का संकेत कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी दिया था। दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में पांड्या ने कहा था कि जसप्रीत बुमराह जल्द ही वापसी करेंगे। टूर्नामेंट के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने कुल 4 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें केवल एक जीत हासिल हुई है।
Created On :   6 April 2025 7:12 PM IST