IPL 2025: बीच मैच में MI और DC के खिलाड़ियों के बीच हुई जोरदार झड़प, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो, हिटमैन ने दिया मजेदार रिएक्शन

बीच मैच में MI और DC के खिलाड़ियों के बीच हुई जोरदार झड़प, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो, हिटमैन ने दिया मजेदार रिएक्शन
  • MI ने DC को 12 रनों से घर में घुसकर रौंदा
  • मैच के दौरान MI और DC के खिलाड़ियों के बीच हुई जोरदार झड़प
  • इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 12 रनों से शानदार जीत हासिल की। लेकिन दोनो टीमों के बीच खेले गए इस मैच में एक ऐसी घटना घटी जिसकी वजह से कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया था। दरअसल, मुकाबले के दूसरी पारी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच तीखी नोकझोक हो गई थी। दोनो खिलाड़ियों के बीच हुई इस तनातनी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

मुकाबले में मुंबई इंडियंस के दिए 206 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, उनकी ये धमाकेदार पारी टीम के काम नहीं आ सकी। बता दें, मैच में करुण ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 40 गेंदों में 89 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीद बुमराह के एक स्पेल में कुल 18 रन बनाए थे जो कि उनके ओवर में किसी भारतीय बल्लेबाज के बनाया गया सबसे ज्यादा स्कोर था। लेकिन मामला तब बिगड़ा जब करुण रन भागने के चक्कर में बुमराह से जा टकराए।

दरअसल, मामला दिल्ली कैपिटल्स की पारी के छठे ओवर का है। इस दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फुलटॉस गेंद डाली थी। जिसे नायर ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और रन भागने लगे। लेकिन रन भागने के चक्कर में वह बुमराह से जा टकराए। जिसके बाद नायर ने उनसे माफी भी मांगी लेकिन जसप्रीत बुमराह अपना आपा खो बैठे और डीसी बल्लेबाज के साथ बहस करते नजर आए। दोनो खिलाड़ियों के बीच जारी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जब दोनो खिलाड़ी एक दूसरे से बहस कर रहे थे। तब मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या दोनो को समझाते दिखाई दिए थे। वहीं, टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान काफी मजाकिया अंदाज में चेहरा बनाते हुए करुण नायर को धमकाते हुए दिखाई दिए। हिटमैन का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Created On :   13 April 2025 8:01 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story