IPL 2025: आईपीएल में हुई नए सदस्य की एंट्री, अब इस नए उपकरण से होगा टूर्नामेंट का प्रसारण

- आईपीएल में हुई नए सदस्य की एंट्री
- अब इस रोबोट डॉग से होगा टूर्नामेंट का प्रसारण
- न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और लोकप्रिय कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने किया अनावरण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें आए दिन अनोखी चीजें देखने को मिल ही जाती है। अब टूर्नामेंट में एक नए सदस्य की एंट्री हुई है। दरअसल, सीजन के मैचों के प्रसारण के लिए एक नए रोबोट डॉग को जोड़ा गया है। इस बात की घोषणा खुद आईपीएल के आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर कर की गई। वीडियो में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और लोकप्रिय कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने रोबोट डॉग का अनावरण किया। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अब इसी के जरिए मौजूदा सीजन के बाकी मैचों का प्रसारण किया जाएगा।
कैमरे से लैस ये रोबोट डॉग मॉरिसन की आवाज़ के आदेशों का जवाब देता हुआ देखा गया। इस दौरान उसने कैमरे की ओर देखते हुए अपना हाथ भी हिलाया था। इसी के साथ मॉरिसन ने इस रोबोट डॉग के नाम के बारे में पुछते हुए कहा, "हम चाहते हैं कि आप हमारे नवीनतम टीम सदस्य का नाम बताएं।" मॉरिसन के पूछने के बाद कमेंट बॉक्स में फैंस इस रोबोट डॉग के लिए तरह तरह के नाम का सुझाव दे रहे हैं। लोग इसके लिए कई तरह के नाम का सुझाव कर रहे हैं।
वीडियो में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या, उनके साथी रीस टॉपले और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल सहित कई आईपीएल सितारे भी शामिल थे। तीनों क्रिकेटर रोबोट डॉग के साथ बातचीत और उसके साथ मनोरंजन करते हुए दिखाई दिए।
Created On :   14 April 2025 2:17 AM IST