IPL 2025 Live: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा आईपीएल 2025 का चौथा मैच, हार मानने को तैयार नहीं दिल्ली कैपिटल्स

रोमांचक मोड़ पर पहुंचा आईपीएल 2025 का चौथा मैच, हार मानने को तैयार नहीं दिल्ली कैपिटल्स
  • मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी ने 8 विकेटों के नुकसान पर बनाए 209 रन
  • मैच में जीतने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को 210 रनों की जरूरत
  • विशाखापत्तनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें विशाखापत्तनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी। वहीं, मैच में टॉस दिल्ली कैपिटल्स ने जीता है जिसके बाद टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 विकेटों के नुकसान पर 209 रन बनाए।

डीसी की स्क्वाड

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, टी नटराजन, करुण नायर, मोहित शर्मा, दुशमंथा चमीरा, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, मानवंत कुमार एल, विप्रज निगम, माधव तिवारी।

एलएसजी की स्क्वाड

अर्शिन कुलकर्णी, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आरएस हैंगरगेकर, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ, आकाश दीप, शाहबाज अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, आकाश महाराज सिंह, एडेन मार्करम, अवेश खान, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, मयंक यादव, प्रिंस यादव, दिगवेश राठी।

Live Updates

Created On :   24 March 2025 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story