IPL 2025: गत चैंपियन केकेआर ने किया कप्तान के नाम का ऐलान, इस भारतीय दिग्गज को सौंपी टीम की कमान

- गत चैंपियन केकेआर ने किया कप्तान के नाम का ऐलान
- भारतीय दिग्गज अजिंक्य रहाणे को बनाया नया कप्तान
- वेंकटेश अय्यर को सौंपी उपकप्तानी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मर्च को गत चैंपियन कोलकाता नाईट रायडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के साथ वाला है। लेकिन इसके पहले टूर्नामेंट की गत चैंपियन कोलकाता नाइट रायडर्स ने सोमवार 3 मार्च को बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, आईपीएल के 18वें सीजन के लिए टीम ने अपने कप्तान के नाम पर मुहर लगा दी है। फ्रैंचाइजी ने टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे के हाथों में केकेआर की कमान सौंपी है। वहीं, उपकप्तान के रूप में भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को नियुक्त किया है।
फ्रैंचाइजी के सीईओ वेंकी मैसूर ने टीम के नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान करते हुए करते हुए कहा, "हमें अजिंक्य रहाणे जैसे व्यक्ति को पाकर खुशी है, जो एक लीडर के रूप में अपना अनुभव और परिपक्वता लाता है। इसके अलावा, वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए एक फ्रेंचाइजी खिलाड़ी रहे हैं और उनमें बहुत सारे नेतृत्व गुण हैं। हमें विश्वास है कि जब हम अपने खिताब की रक्षा शुरू करेंगे तो वे अच्छा संयोजन करेंगे।"
टीम की कप्तानी मिलने के बाद रहाणें बेहद खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा, "आईपीएल में सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व करना सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि हमारे पास एक बेहतरीन और संतुलित टीम है। मैं सभी के साथ काम करने और अपने खिताब की रक्षा करने की चुनौती लेने के लिए उत्सुक हूं।"
जानकारी के लिए बता दें, रहाणे के पहले टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में थी। उनके नेतृत्व में टीम ने पिछले सीजन का खिताब अपने नाम किया था। लेकिन इस सीजन के मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें रीलीज कर दिया। फिलहाल श्रेयस पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। टीम ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपयों की मोटी रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया था।
केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को इस मेगा ऑक्शन में 1.5 करोड़ रुपयों की बेस प्राइस पर खरीदा था। वहीं, उपकप्तान बनाए गए वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपयों का दांव खेला था। बताते चलें, टीम के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे अब तक कुल 185 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने 30.14 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 4642 रन बनाए हैं। वहीं, वेंकटेश अय्यर ने अब तक 51 आईपीएल मैच खेले हैं। इन 51 मैचों की 49 पारियों में उनके बल्ले से 1326 रन निकले हैं।
Created On :   3 March 2025 5:40 PM IST