IPL 2025: मैच भी जीताया और इतिहास भी रचा, डी कॉक ने मैच विनिंग पारी खेल अपने नाम किए कई बड़े रिकॉर्ड्स, मैक्कुलम की खास कल्ब में की एंट्री

मैच भी जीताया और इतिहास भी रचा, डी कॉक ने मैच विनिंग पारी खेल अपने नाम किए कई बड़े रिकॉर्ड्स, मैक्कुलम की खास कल्ब में की एंट्री
  • केकेआर ने 8 विकेटों से राजस्थान रॉयल्स पर हसिल की जीत
  • डी कॉक ने नाबाद रहकर बनाए 97 रन
  • केकेआर के 5वें सार्वधिक स्कोरर बने डी कॉक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने थे। दोनों टीमों के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने आखिरकार अपना खाता खोल लिया है। इस जीत के साथ टीम ने पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए छठे पायदान पर काबिज हो गई है। केकेआर की इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। मुकाबले में वह शुरुआत से अंत तक क्रीज पर डटे रहे और 61 गेंदों में 97 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। हालांकि, इस दौरान वह 3 रनों से अपने शतक से चूंग गए थे। भले ही वह शतक से चूंक गए हो लेकिन अपनी इस धमाकेदार पारी के बदलौत उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। चलिए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में।

1. केकेआर के 5वें सार्वधिक स्कोरर बने डी कॉक

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में 97 रनों की पारी खेल डी कॉक ब्रैंडन मैक्कुलम और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गजों की एक खास सूची में अपनी जगह बना ली है। दरअसल, डी कॉक इस टीम के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं।

आईपीएल में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाने वाले बल्लेबाज

1) ब्रैंडन मैक्कुलम - 158* बनाम आरसीबी, एम. चिन्नास्वामी

2) सुनील नरेन - 109 बनाम आरआर, ईडन गार्डन्स

3) वेंकटेश अय्यर - 104 बनाम एमआई, वानखेड़े

4) दिनेश कार्तिक - 97* बनाम आरआर, ईडन गार्डन्स

5) क्विंटन डी कॉक - 97* बनाम आरआर, बारसापारा

2. केकेआर के लिए रन चेज में बनाए सबसे ज्यादा रन

मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 151 रन बनाए थे। इसी के साथ उन्होंने केकेआर के सामने 152 रनों का टारगेट सेट किया था। इस दौरान कोलकाता की टीम ने 15 गेंद शेष रहते ही बाजी मार ली। जो कि क्विंटन डी कॉक की नाबाद 97 रनों की पारी के बदौलत संभव हो सका था। इसी के साथ वह लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

रन चेज में केकेआर के शीर्ष स्कोरर

97* रन - क्विंटन डी कॉक बनाम राजस्थान रॉयल्स, गुवाहाटी, 2025 (आज रात)

94 रन - मनीष पांडे बनाम पंजाब किंग्स, बेंगलुरु, 2014

93* रन - क्रिस लिन बनाम गुजरात लायंस, राजकोट, 2017

92 रन - मनविंदर बिस्ला बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई, 2013

90* रन - गौतम गंभीर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद, 2016

3. आईपीएल इतिहास में बनाया अपना तीसरा सबसे बड़ा टोटल

आईपीएल इतिहास में क्विंटन डी कॉक का एक मैच में ये तीसरा सबसे बड़ा स्कोर था। बता दें, उन्होंने अपने आईपीएल करियर का साबसे बड़ा स्कोर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए साल 2022 में बनाया था। इस दौरान उन्होंने केकेआर के खिलाफ मैच में नाबाद रहकर 140 रनों की पारी खेली थी।

आईपीएल के एक मैच में डी कॉक का सार्वधिक स्कोर

140* (70) एलएसजी बनाम केकेआर, डीवाई पाटिल, 2022

108 (51) डीसी बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2016

97* (61) केआर बनाम आरआर, गुवाहाटी, 2025

Created On :   27 March 2025 12:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story