IPL 2025: ओपनिंग मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ियां, आधे से ज्यादा तो किंग कोहली के नाम है दर्ज

ओपनिंग मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ियां, आधे से ज्यादा तो किंग कोहली के नाम है दर्ज
  • ओपनिंग मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ियां
  • 400 टी-20 खेलने वाले तीसरे भारतीय बने कोहली
  • कोहली ने केकेआर के खिलाफ पार किया 1000 रनों का आंकड़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने 7 विकेटों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में जीत के साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट में अपने अभियान की सफल शुरुआत कर ली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने। चलिए जानते हैं कुछ बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस मैच में बने।

1. 400 टी-20 खेलने वाले तीसरे भारतीय बने कोहली

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतने के साथ ही किंग कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली थी। बता दें, ईडन गार्डन में खेला गया ये मैच उनके करियर का 400वां टी-20 मुकाबला था। इसी के साथ वह 400 या उससे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इनके पहले पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी ये उपलब्धि हासिल की है। बता दें, कार्तिक ने कुल 412 टी-20 तो रोहित ने अपने करियर में कुल 448 टी-20 मैच खेले हैं।

2. कोहली ने अपने नाम की ऑरेंज कैप

ओपनिंग मैच में विराट ने रन चेज करते हुए आरसीबी के लिए नाबाद रहकर कुल 59 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के देखने मिले थे। इसी के साथ रन मशीन कोहली ने टूर्नामेंट की प्रतिष्ठीत ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है।

3. कोहली ने केकेआर के खिलाफ पार किया 1000 रनों का आंकड़ा

विराट कोहली ने केकेआर के दिए 175 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विराट ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कल ली है। दरअसल, इस मैच में कोहली ने अपनी दमदार पारी के बदौलत आईपीएल इतिहास में केकेआर के खिलाफ 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें, उन्होंने इस टीम के खिलाफ 33वीं पारी में अब कुल 1021 रन बना लिए हैं। इसी के साथ कोहली केकेआर के खिलाफ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सूची के पहले पायदान पर डेविड वॉर्नर का नाम है जिन्होंने इस टीम के खिलाफ 1093 रन बनाए हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर हिटमैन का नाम शुमार है। उन्होंने केकेआर के खिलाफ कुल 1070 रन बनाए हैं।

4. किंग कोहली बने ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी

केकेआर के खिलाफ 1000 रन पूरे करने के साथ किंग कोहली ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली है जो कि अब तक टूर्नामेंट के इतिहास में किसी दूसरे खिलाड़ी ने नहीं हासिल किया है। दरअसल, कोहली केकेआर के खिलाफ 1000 रन पूरा करने के साथ ही आईपीएल की चार टीमों के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 1000 रन बनाए हैं।

5. केकेआर पर गेंदों के मामले में आरसीबी की दूसरी सबसे बड़ी जीत

इस मुकाबले में आरसीबी ने किंग कोहली की नाबाद और फिल सॉल्ट की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 22 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली थी। बता दें, दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में आरसीबी की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत थी (गेंदों के मामले में)। इसके पहले साल 2020 में आरसीबी ने 39 गेंद रहते ही जीत दर्ज कर ली थी।

6. पॉवर प्ले में बनाए 80 रन

रन चेज के दौरान फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने आरसीबी को काफी दमदार शुरुआत दिलाई थी। नतीजन टीम ने पॉवर प्ले के अंदर ही 80 रन बना लिए थे। बता दें, आईपीएल के इतिहास में आरसीबी का पॉवर प्ले में बना ये दूसरे सबसे बड़ा स्कोर है। इसके पहले उन्होंने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पॉवर प्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए थे।

7. अजिंक्य रहाणे बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

ये तो बात हो गई आरसीबी की, अब अगर केकेआर की बात की जाए तो, कप्तान अजिंक्य रहाणे जैसे ही टॉस करने मैदान में उन्होंने बड़ा कीर्तिमान रच डाला। दरअसल, वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास में कुल तीन टीमों की अगुवाई की है। बता दें, इसके पहले वह राइजिंग पुणेसुपरजायंट, राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं।

Created On :   23 March 2025 12:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story