IPL 2025: बैटिंग से लेकर फिल्डिंग तक, जाने आईपीएल के पिछले 17 सीजन के रोचक आंकड़े

- शनिवार 22 मार्च से होगी आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत
- केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा सीजन का पहला मैच
- कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन में खेला जाएगा मैच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत के बाद से भारतीय क्रिकेट को पूरी दुनिया में एक अलग ही पहचान मिली है। अब टूर्नामेंट के 18वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। आईपीएल 2025 का आगाज शनिवार 22 मार्च को होगा। ओपनिंग मैच में गत चैंपियन केकेआर और आरसीबी की टक्कर होने वाली है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले की मेजबानी कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स करने वाला है।
लेकिन आज हम बात करेंगे इस टूर्नामेंट के पिछले 17 सीजन की। बता दें, आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। तब से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी से लेकर फिल्डिंग तक खिलाड़ियों के कई बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले हैं। आइए जानते हैं इनसे जुड़े प्रमुख आंकड़े।
सबसे ज्यादा आईपीएल टाइटल जीतने वाली टीम
मुंबई इंडियंस - 5 बार (2013, 2015, 2017, 2019, 2020)
चेन्नई सुपर किंग्स - 5 बार (2010, 2011, 2018, 2021, 2023)
कोलकाता नाईट राइडर्स - 3 बार (2012, 2014, 2024)
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली - 8004 रन
शिखर धवन - 6769 रन
रोहित शर्मा - 6628 रन
डेविड वॉर्नर - 6565 रन
सुरेश रैना - 5528 रन
एक मैच में सबसे ज्यादा रन
क्रिस गेल - 175 रन (66 गेंद)
ब्रैंडन मैकुलम - 158 रन (73 गेंद)
क्विंटन डिकॉक - 140 रन (70 गेंद)
एबी डिविलियर्स - 133 रन (59 गेंद)
केएल राहुल - 132 रन (69 गेंद)
टूर्नामेंट के इतिहास में किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
युजवेंद्र चहल - 205 विकेट
पीयूष चावला - 192 विकेट
ड्वेन ब्रावो - 183 विकेट
भुवनेश्वर कुमार - 181 विकेट
सुनील नारेन - 180 विकेट
किसने लपके सबसे ज्यादा कैच
विराट कोहली - 114 कैच
सुरेश रैना - 109 कैच
कीरोन पोलार्ड - 103 कैच
रवींद्र जडेजा - 103 कैच
रोहित शर्मा - 101 कैच
Created On :   21 March 2025 11:08 PM IST