IPL 2025: जल्द होगी बुमराह की मैदान में वापसी! एक सप्ताह में दूसरी बार सेंटर फॉर एक्सीलेंस पहुंचे तेज गेंदबाज, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

जल्द होगी बुमराह की मैदान में वापसी! एक सप्ताह में दूसरी बार सेंटर फॉर एक्सीलेंस पहुंचे तेज गेंदबाज, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
  • जसप्रीत बुमराह की जल्द ही हो सकती है मैदान में वापसी
  • एक सप्ताह में दूसरी बार सेंटर फॉर एक्सीलेंस पहुंचे तेज गेंदबाज
  • शनिवार 22 मार्च से होने वाली है टूर्नामेंट की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल की शुरुआत में अब केवल 2 दिन ही बच गए हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस की टेंशन कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी को लेकर संशय अब भी बरकरार है। फैंस के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट भी ये जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि क्या टूर्नामेंट के इस सीजन में वह बुमराह की तेज रफ्तार का लुफ्त उठा पाएंगे या नहीं?

एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह गुरुवार 20 मार्च को आईपीएल में खेलने की मंजूरी लेने के लिए बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर फॉर एक्सीलेंस (पुराना नाम - राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) पहुंचे। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि बुमराह इस हफ्ते में दूसरी बार यहां आए। जब पिछली बार वह यहां आए थे तब गेंदबाजी के दौरान उन्हें पीठ में समस्या हो रही थी।

इस वजह से सेंटर फॉर एक्सीलेंस के डॉक्टरों ने बुमराह को विशेष तरह के अभ्यास की सलाह दी। साथ ही उन्होंने तेज गेंदबाज को वापस आने के लिए भी कहा था। जब वह गुरुवार को यहां वापस पहुंचे तब माना जा रहा है कि उन्हें इस बार क्लिन चिट मिल जाएगी।

बता दें, अब तक इस विषय पर कोई आधिकारीक जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट में आगे ये भी कहा गया कि अगर इस दौरान उन्हें गेंदबाजी में कोई समस्या नहीं होती है तो सेंटर फॉर एक्सीलेंस से बुमराह को आईपीएल में खेलने की अनुमति मिल सकती है। हालांकि, हरी झंडी मिलने के बावजूद उन्हें मैदान में आने में अब भी एक हफ्ते का वक्त लग सकता है जिसका मतलब है कि टीम को शुरुआती कुछ मैचों में उनकी कमी खल सकती है।

Created On :   20 March 2025 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story