Neeraj Chopra Classic: पाकिस्तानी एथलीट को भारत बुलाने पर हुई 'गोल्डन बॉय' की आलोचना, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तोड़ी चुप्पी, कहा - एक एथलीट से दूसरे एथलीट के...

पाकिस्तानी एथलीट को भारत बुलाने पर हुई गोल्डन बॉय की आलोचना, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तोड़ी चुप्पी, कहा - एक एथलीट से दूसरे एथलीट के...
  • पाकिस्तानी एथलीट को भारत बुलाने पर हुई 'गोल्डन बॉय' की आलोचना
  • पाकिस्तानी एथलीट अरशद ने ठुकराया नीरज का न्योता
  • आगामी 24 मई को होने वाला है नीरज चोपड़ा क्लासिक का आयोजन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आगामी 24 मई को बेंगलुरु में आयोजित होने वाले इवेंट के चलते विवाद में घिर गए हैं। बता दें, आगामी 24 मई को भारत में 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' नाम से पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक जेवलिन टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए नीरज ने दुनियाभर के कई जेवलिन खिलाड़ियों को आमंत्रित किया था। इनमें एक नाम पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम का भी था। लेकिन उन्होंने बीते गुरुवार को भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से मना कर दिया। जिसके बाद नीरज की जमकर आलोचना होनी शुरु हो गई। लेकिन अब नीरज ने अरशद को न्योता भेजने को लेकर शुरु हुए विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल, 24 मई को भारत 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' नाम का एक जेवलिन टूर्नामेंट का आयोजन करने वाला है। बेंगलुरु में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के कई खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए गोल्डन बॉय ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम को भी न्योता भेजा था। लेकिन बीते गुरुवार को अरशद ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियों में व्यस्त होने का कारण देते हुए नीरज का न्योता ठुकरा दिया था।

अरशद ने ये बात तब कही जब भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू के पर्यटक स्थल पहलगाम में बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले की वजह से काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ है। माना जा रहा है कि अरशद के भारत ना आने के पीछे कहीं ना कहीं दोनों देशों के बीच इस आतंकी हमले की वजह से जारी विवाद हो सकता है। अरशद के भारत आने पर मना करने के बाद लोग नीरज चोपड़ा की जमकर आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिर नीरज ने उन्हें क्यों की बुलाया। हालांकि, अब नीरज ने खुद अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए अपनी सफाई पेश की है।

गोल्डन बॉय ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैं आमतौर पर कम शब्‍द बोलने वाला हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं उसके खिलाफ कुछ नहीं बोलूं, जो मुझे लगता है कि गलत है। बड़ी बात कि देश के प्रति मेरे प्‍यार पर सवाल किया गया और मेरे परिवार की इज्‍जत व सम्‍मान पर निशाना साधा गया। नीरज चोपड़ा क्‍लासिक इवेंट में प्रतिस्‍पर्धा के लिए अरशद नदीम को आमंत्रित करने के मेरे फैसले के बारे में काफी बातें हुईं और इसमें ज्‍यादातर चिढ़ और अभद्र संदेश थे।"

उन्होंने आगे लिखा, "उन्‍होंने मेरे परिवार को भी नहीं छोड़ा। अरशद को जो मैंने आमंत्रित किया, वो एक एथलीट से दूसरे एथलीट के लिए था। इससे ज्‍यादा या इससे कम कुछ भी नहीं। एनसी क्‍लासिक का लक्ष्‍य भारत में सर्वश्रेष्‍ठ एथलीट्स को लाना था और हमारे देश को विश्‍व स्‍तरीय खेल स्‍पर्धा का घर बनाना था। आमंत्रण सभी एथलीट्स को सोमवार को गया जो पहलगाम में आतंकी हमले से दो दिन पहले का समय था।"

Created On :   25 April 2025 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story