IPL 2025: "अभी करना होगा इंतजार...स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह पर कोच जयवर्धने ने दिया अपडेट, टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में रह सकते हैं बाहर

- 22 मार्च से होने वाली है आईपीएल 2025 की शुरुआत
- टूर्नामेंट की शुरुआती मैचों में मुंबई इंडियंस को नहीं मिलेगी बुमराह की सेवाएं
- कप्तान हार्दिक और कोच महेला जयवर्धने ने साझा की जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होने वाली है। लेकिन इससे पहले टूर्नामेंट के सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम को शुरुआती मैचों में स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की सेवाएं नहीं मिलेंगी। इस बात की जानकारी टीम के कोच महेला जयवर्धने और कप्तान हार्दिक पांड्या ने साझा की।
दरअसल, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच महेला जयवर्धने और कप्तान हार्दिक पांड्या ने मीडिया से बात करते हुए कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट की अपडेट दी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट की शुरुआती मैचों में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलने वाले हैं।
कोच जयवर्धने ने बताया कि बुमराह को दोबारा मैदान में देखने के लिए फैंस को अभी और इंतजार करना होगा। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में बुमराह की पीठ में चोट आ गई थी। जिसकी वजह से ये तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी में भी शामिल नहीं हो सका था।
प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत के दौरान कोच जयवर्धने ने कहा, "जसप्रीत फिलहाल एनसीए में हैं। उन्होंने अभी अपनी प्रगति शुरू की है। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि उनके बीसीसीआई मेडिकल टीम की प्रतिक्रिया क्या है। फिलहाल, सब कुछ ठीक चल रहा है।"
उन्होंने आगे कहा, "वह अच्छे मूड में हैं। उनका न होना एक चुनौती है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और कई सालों से हमारे लिए शानदार खिलाड़ी रहे हैं। बुमराह की अनुपस्थिति में किसी युवा खिलाड़ी के लिए अपनी छाप छोड़ने का यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है।"
बताते चलें, भले ही पिछले सीजन में टीम के पास बुमराह के लिए सहायक तेज गेंदबाज की कमी थी। लेकिन इस सीजन के लिए टीम ने ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान जैसे खतरनाक पेसरों को टीम में जगह दी है, जिससे उनकी फास्ट बॉलिंग यूनिट में काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है।
Created On :   19 March 2025 6:25 PM IST