IPL Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के डेट्स और वेन्यू का हुआ ऐलान, रियाद में नहीं साउदी के इस शहर में किया जाएगा आयोजन

आईपीएल मेगा ऑक्शन के डेट्स और वेन्यू का हुआ ऐलान, रियाद में नहीं साउदी के इस शहर में किया जाएगा आयोजन
  • आईपीएल मेगा ऑक्शन के डेट्स और वेन्यू का हुआ ऐलान
  • रियाद में नहीं साउदी के इस शहर में किया जाएगा आयोजन
  • 24 और 25 नवंबर को लगेगी खिलाड़ियों पर बोली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर बढ़ रहा सस्पेंस अब आखिरकार खत्म हो गया है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार 5 नवंबर को मेगा ऑक्शन के डेट्स और वेन्यू का ऐलान कर दिया है। साझा की गई जानकारी के मुताबिक, इस सीजन का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित किया जाएगा। बता दें, हाल ही में एएनआई ने संभावित तारीख और वेन्यू की घोषणा की थी। उनके मुताबिक इसी तारीख पर साउदी की राजधानी में इस इवेंट का आयोजन किया जाना था।

बीसीसीआई की घोषणा के मुताबिक, आईपीएल के इस सीजन में 320 कैप्ड, 1224 अनकैप्ड और 30 एसोसिएट देशों के सहित 1574 खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया है। बता दें, इन 1574 में से 1,165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन नीलामी में सभी 10 टीमों के पास सिर्फ 204 खिलाड़ियों के लिए ही स्थान उपलब्ध है।

जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल की सभी 10 टीमों ने बीते 31 अक्टूबर को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी। सभी फ्रेंचाइजियों ने इस बार कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिससे उनके पास नए खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए 641.5 करोड़ रुपये का संकलित बजट बचा है। फ्रैंचाइजी में, पंजाब किंग्स के पास दो खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद सबसे अधिक 110.5 करोड़ रुपये का बजट है, जबकि राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपये का पर्स है।

नीलामी में खर्च करने के लिए किन टीमों के पास बचे है कितने रुपए

चेन्नई सुपर किंग्स: 65 करोड़ रुपये

मुंबई इंडियंस: 45 करोड़ रुपये

कोलकाता नाइट राइडर्स: 51 करोड़ रुपये

राजस्थान रॉयल्स: 41 करोड़ रुपये

सनराइजर्स हैदराबाद: 45 करोड़ रुपये

गुजरात टाइटन्स: 69 करोड़ रुपये

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 83 करोड़ रुपये

दिल्ली कैपिटल्स: 73 करोड़ रुपये

पंजाब किंग्स: 110.5 करोड़ रुपये

लखनऊ सुपर जायंट्स: 69 करोड़ रुपए

Created On :   5 Nov 2024 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story