IPL 2025 Live: RR ने 6 रनों दर्ज की जीत, चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरे मैच में झेलनी पड़ी हार

RR ने 6 रनों दर्ज की जीत, चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरे मैच में झेलनी पड़ी हार
  • RR ने 6 रनों दर्ज की जीत
  • गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने CSK के सामने खड़ा किया 183 रनों का टारगेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 183 रनों का टारगेट सेट किया है। जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स केवल 176 रन ही बना सकी। इसी के साथ उन्हें 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

राजस्थान रॉयल्स

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, फजलहक फारूकी, युद्धवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।

चेन्नई सुपर किंग्स

रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हुडा, सैम कुरेन, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी।

Live Updates

  • 30 March 2025 7:30 PM IST

    मुकाबले की हुई शुरुआत

    आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की है। 

  • 30 March 2025 7:13 PM IST

    दोनों टीमों के इंपैक्ट सबस्टीट्यूट

    चेन्नई सुपर किंग्स

    डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, शेख रशीद, सैम करन, शिवम दुबे

    राज्सथान रॉयल्स

    शुभम दुबे, कुणाल सिंह राठौड़, फजलहक फारूकी, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय

  • 30 March 2025 7:10 PM IST

    दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    चेन्नई सुपर किंग्स

    रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।

    राजस्थान रॉयल्स

    यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

  • 30 March 2025 7:02 PM IST

    CSK ने जीता टॉस

    मुकाबले में टॉस चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता है। टॉस जीतने के बाद चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले गेंदबाजी  करने का फैसला किया है। 

  • 30 March 2025 7:01 PM IST

    मुकाबले में आमने-सामने हैं CSK और RR

    आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और टूर्नामेंट के पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच ये मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। 

Created On :   30 March 2025 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story