IPL 2025 Live: RCB ने 50 रनों से अपने नाम किया मुकाबला, 17 सालों बाद चेपॉक में CSK के खिलाफ मारी बाजी

- RCB ने 50 रनों से अपने नाम किया मुकाबला
- चेपॉक के ऐतिहासिक स्टेडियम पर खेला जा रहा मुकाबला
- 17 सालों बाद चेपॉक में CSK के खिलाफ मारी बाजी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के आठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 50 रनों से चेन्नई सुपर किंग्स को मात दे दिया है। इसी के साथ चेपॉक के मैदान पर उन्होंने अपने 17 साल के सूखे को भी खत्म कर दिया है।
चेन्नई सुपर किंग्स
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, शिवम दुबे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना, गुरजापनीत सिंह, शेख रशीद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, अभिनंदन सिंह, मनोज भांडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा।
Live Updates
- 28 March 2025 8:08 PM IST
आठवें ओवर में कैच आउट हुए देवदत्त
आरसीबी की ओर से बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे देवदत्त पड्डीक्कल 27 रन बना कर आउट हुए। इस दौरान वह ओवर की पांचवीं गेंद पर रवि अश्विन का शिकार बन गए। उन्होंने मैदान में उतरने के बाद छक्के चौकों की बरसात कर दी थी। आठवें ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेटों के नुकसान पर 77 रन है।
- 28 March 2025 8:03 PM IST
7वें ओवर के बाद RCB का स्कोर
मुकाबले का सातवां ओवर दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने डाला था। उनके स्पेल में आरसीबी के बल्लेबाज देवदत्त पड्डीक्कल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दो चौके और एक छक्का जड़ा। जडेजा का ये ओवर सीएसके के लिए काफी महंगा साबित हुआ क्योंकि इस ओवर में कुल 15 रन आए। सातवें ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 71 रन है।
- 28 March 2025 7:59 PM IST
खत्म हुआ पहला पॉवर प्ले
आईपीएल 2025 के आठवें मैच के पहले पॉवर प्ले की समाप्ति हो चुकी है। इस वक्त तक पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी आरसीबी की टीम ने 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम ने ये आंकड़ा पांचवें गेंद पर पार किया। इस दौरान बल्लेबाज देवदत्त पड्डिक्कल ने शानदार छक्का जड़ा था। पॉवर प्ले के अंत तक टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन है।
- 28 March 2025 7:54 PM IST
5वें ओवर में RCB ने गंवाया बड़ा विकेट
मुकाबले के पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से पहला चौका देखने को मिला। लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर अच्छे लय में दिखाई दे रहे फिल सॉल्ट माही के स्टंपिंग का शिकार हो गए। इस दौरान वह 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम ने इन 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के 45 रन बना लिए हैं।
- 28 March 2025 7:48 PM IST
4 ओवरों के बाद RCB का स्कोर
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले में 4 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इन चार ओवरों में आरसीबी ने बिना किसी नुकसान के 37 रन जोड़ लिए हैं।
- 28 March 2025 7:43 PM IST
बाल बाल बचे कोहली
तीसरे ओवर की शुरुआती गेंद पर कोहली एलबीडब्ल्यू आउट होने से बाल बाल बच गए। इसके बाद उन्होंने अगली गेंदों को काफी संभल कर खेला। लेकिन दूसरी छोर पर खड़े फिल सॉल्ट कहां रुकने वाले थे। स्ट्राइक मिलते ही उन्होंने चौके के साथ खलील अहमद का स्वागत किया। तीसरे ओवर के अंत में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 32 रन है।
- 28 March 2025 7:37 PM IST
दो ओवरों के बाद RCB का स्कोर
मुकाबले के दूसरे ओवर की शुरुआती गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने जोरदार छक्का जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने ओवर के दूसरे और आखिरी गेंद पर बैक टू बैक दो चौके लगाए। दो ओवरों के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 25 रन है।
- 28 March 2025 7:34 PM IST
पहले ओवर में RCB ने बनाए 9 रन
मुकाबले में पहला ओवर खत्म हो चुका है। पहले ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए हैं। इस दौरान फिल सॉल्ट ने ओवर की चौथे और पांचवें गेंद पर शानदार चौका जड़ा।
- 28 March 2025 7:30 PM IST
मुकाबले की हुई शुरुआत
आईपीएल 2025 के आठवें और सबसे रोमांचक मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके पहले गेंदबाजी करेगी। वहीं, रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी पहले बल्लेबाजी करेगी।आरसीबी की ओर से फिल सॉल्ट और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की है।
- 28 March 2025 7:09 PM IST
दोनो टीमों के इंपैक्ट सबस्टीट्यूट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भांडागे
चेन्नई सुपर किंग्स
शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, शेख रशीद
Created On :   28 March 2025 6:50 PM IST