IPL 2025: 17 सीजन का हो चुका आयोजन, लेकिन 7 टीमें ही अपने नाम कर सकी है ट्रॉफी, जानें किन-किन टीमों ने जीता है खिताब?

- 22 मार्च से शुरु होने वाला है आईपीएल 2025
- सबसे पहले भिड़ने वाली है गत चैंपियन केकेआर और आरसीबी
- मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने जीती है सबसे ज्यादा ट्रॉफी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को मात देकर 12 सालों बाद इस खिताब को फिर से अपने नाम कर लिया है। इस बड़े टूर्नामेंट के समापन के बाद कई क्रिकेट फैंस निराश हो गए थे। लेकिन उन्हें निराश होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि महज कुछ ही दिनों बाद क्रिकेट के सबसे बड़े लीग आईपीएल 2025 का शुभारंभ होने वाला है।
जी हां, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज इसी महीने यानी मार्च में होने वाला है। टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने मुकाबले से होगी। वहीं, टूर्नामेंट का खिताबी जंग रविवार 25 मई को खेला जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं इस टूर्नामेंट में अब तक किन-किन टीमों ने कितनी बार ट्रॉफी जीती है। चलिए हम आपको बताते हैं।
1. राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल की शुरुआत साल 2009 में हुई थी। टूर्नामेंट के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने खिताबी जंग में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी।
2. डेक्कन चार्जर्स
साल 2009 में खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में डेक्कन चार्जर्स की टीम ने फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 6 रनों से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया था।
3. चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे सफल टीमों में से एक है। इस टीम ने संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा खिताब जीता है। बता दें, सीएसके ने कुल 5 बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में ट्रॉफी जीती है।
4. मुंबई इंडियंस
टूर्नामेंट के इतिहास में सीएसके के अलावा मुंबई इंडियंस दूसरी सफलतम टीम है। उन्होंने भी कुल 5 बार ये ट्रॉफी अपने नाम की है। बता दें, एमआई ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल का खिताब जीता है।
5. कोलकाता नाइट राइडर्स
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स कुल तीन बार ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी है। उन्होंंने पहली बार साल 2012 में खिताब जीता था। वहीं, दूसरी बार साल 2014 में और तीसरी बार पिछले सीजन यानी 2024 में ट्रॉफी अपने नाम की थी।
6. सनराइजर्स हैदराबाद
साल 2016 में खेले गए टूर्नामेंट 9वें सीजन में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैरदाबाद की टीम ने खिताबी जंग में आरसीबी को मात देकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया था।
7. गुजरात टाइटंस
भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने साल 2022 में खेले गए आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेटों से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया था।
Created On :   11 March 2025 6:26 PM IST